3 Teams may change odi captain Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल सभी 8 टीमों ने खिताब जीतने के दृष्टिकोण से हिस्सा लिया था लेकिन इनमें से कुछ को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा है। जहां ग्रुप ए से पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो चुका है, वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड का भी टॉप 4 में पहुंचने का सपना अफगानिस्तान ने तोड़ दिया। इन टीमों का वनडे फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और इसी वजह से टूर्नामेंट में भी इन्हें सफलता हाथ नहीं लगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के कारण कुछ टीमों के कप्तानों पर गाज भी गिर सकती है। ये सभी काफी समय से निशाने पर थे और इनके लिए आखिरी उम्मीद चैंपियन ट्रॉफी ही थी लेकिन यहां भी वे कमाल नहीं दिखा पाए। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में खराब प्रदर्शन के कारण इस्तीफा दे सकते हैं।
3. बांग्लादेश - नजमुल होसैन शान्तो
बांग्लादेश का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से वनडे फॉर्मेट में कुछ खास नहीं रहा है। आईसीसी टूर्नामेंट में इस टीम को उलटफेर करने में माहिर माना जाता था लेकिन इसका प्रदर्शन नजमुल होसैन शान्तो की कप्तानी में साधारण रही रहा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश को अपने पहले दो मैचों में भारत और न्यूजीलैंड से हार मिली, जिसकी वजह से उसे सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कप्तानी में बदलाव करने को सोच सकता है। शान्तो भी पहले ही कप्तानी छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं। अब देखना होगा कि बीसीबी कोई कड़ा फैसला लेती है या नहीं।
2. इंग्लैंड - जोस बटलर
जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम का सफर भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से ही समाप्त हो गया। इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था। ऐसे में बटलर को कप्तानी से हटाया जा सकता है और किसी दूसरे को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद बटलर भी कप्तानी में भविष्य को लेकर कंफ्यूज नजर आए।
1. पाकिस्तान - मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान है लेकिन सिर्फ 5 दिन में ही टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। पाकिस्तान को अपने पहले दोनों मैच में न्यूजीलैंड और भारत से हार मिली, जिसके कारण उसे सेमीफाइनल से बाहर होकर खामियाजा भुगतना पड़ा।
मोहम्मद रिजवान को बड़ी उम्मीदों से पाकिस्तान ने कप्तान बनाया था लेकिन ना तो वो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को सफलता दिला पाए और न ही इससे पहले खेली गई वनडे त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान को जीत मिली थी। इसी वजह से अब रिजवान को हटाए जाने की मांग हो रही है। अब देखना होगा कि पीसीबी क्या बदलाव करता है।