पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम ने हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए मेजबान देश पर 3-0 से जीत हासिल की है। हालांकि इससे पहले हुई वनडे सीरीज में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं टी20 सीरीज में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी समेत फैन्स भी टीम के खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाल रहे हैं। यही नहीं इस दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने तो बड़ा कदम उठाते हुए कप्तान सरफराज अहमद की होर्डिंग ही तोड़ डाली।A fan not happy with Sarfaraz Ahmed after the 3-0 loss to Sri Lanka #PAKvSL #Cricket pic.twitter.com/S6Biri8z4f— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) October 10, 2019श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से हार के बाद बौखलाए एक पाकिस्तानी फैन ने टीम के कप्तान सरफराज अहमद की होर्डिंग ही तोड़ डाली। यही नहीं वह होर्डिंग को तब तक मारता रहा, जब तक वह टूट कर गिर नहीं गई। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को ट्विट पर शेयर करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने लिखा, "श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से हार के बाद सरफराज अहमद से नाखुश एक पाकिस्तानी फैन।"यह भी पढ़ें : संन्यास लेने के बाद अब इस टीम की ओर से खेलते हुए दिखेंगे हाशिम अमलाइसके अलावा साज सादिक ने यह भी बताया है कि सरफराज अहमद को पाकिस्तानी टीम के कप्तान पद से हटाने के लिए पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव भी पेश किया गया है। गौरतलब हो कि विश्वकप 2019 के दौरान भी पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की काफी आलोचना हुई थी। यही नहीं भारत के खिलाफ मैच के दौरान उनका एक आलस भरा वीडियो भी वायरल हुआ था, उस मैच में भारत ने पाकिस्तान पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। वहीं अब श्रीलंका के खिलाफ बड़ी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों समेत फैन्स का गुस्सा फिर से सरफराज अहमद पर भड़क गया है। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।