3 मेजबान टीमें जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में मिली हार, पाकिस्तान भी अनचाही लिस्ट का बना हिस्सा

Pakistan v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v New Zealand - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

3 host teams lose first match of Champions Trophy: आईसीसी टूर्नामेंट में मेजबान टीमों से हमेशा दमदार शुरुआत की उम्मीद की जाती है, लेकिन दबाव और बड़ी उम्मीदों के बीच खेलना आसान नहीं होता। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी मेजबान देश को इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है जब घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने के बावजूद मेजबान टीमें अपने पहले ही मैच में हार गईं। टूर्नामेंट के कुछ शुरुआती संस्करणों से लेकर हाल के मुकाबलों तक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक मेजबानों को शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आइए, जानते हैं उन तीन मेजबान टीमों के बारे में जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

Ad

1. केन्या बनाम भारत, 2000

चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में केन्या ने नैरोबी में भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की थी। उस मुकाबले में टॉस हारने के बाद केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने सौरव गांगुली (66) की और राहुल द्रविड़ (68*) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 42.3 ओवरों में ही टारगेट चेज कर लिया था। इस तरह मैच में मेजबान केन्या को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

2. दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, 2009

चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में अपना पहला मैच खेला था। उस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 319/8 का स्कोर बनाया, जिसमें तिलकरत्ने दिलशान ने 106 और महेला जयवर्धने ने 77 रनों की पारियां खेली थीं। बारिश से बाधित इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 37.4 ओवरों में 262 रनों का टारगेट चेज करने को मिला था, लेकिन वह सात विकेट खोकर सिर्फ 206 रन ही बना सकी, जिसके चलते उसे 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

3. पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान ने 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में अपना पहला मुकाबला खेला। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विल यंग (107) और टॉम लैथम (118*) की शतकीय पारियों की बदौलत 320/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी पाकिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही और वे अंत तक इसकी भरपाई नहीं कर सके। तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने शुरूआती 10 ओवरों में दो विकेट लेकर और मैट हेनरी ने किफायती गेंदबाजी करके मेजबानों को बैकफुट पर धकेल दिया। अंत में पाकिस्तान की टीम 260 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और उन्हें 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications