Champions Trophy 2025 Group A scenarios: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो चुका है। हालांकि, ग्रुप ए में शामिल मेजबान पाकिस्तान को अपने पहली ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा और न्यूजीलैंड ने 60 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके कारण टीम ने 50 ओवर में 320/5 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में ही अपने सभी विकेट खोकर 260 रन पर सिमट गई। इस तरह बड़ी हार से पाकिस्तान का नेट रन रेट नेगेटिव में चला गया है और अब उसके लिए भारत के खिलाफ 23 फरवरी को होने वाला मैच लगभग नॉकआउट बन गया गया है।
पाकिस्तान को बड़ी हार के बाद भारत के खिलाफ जीत जरूरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां पाकिस्तानी गेंदबाज पहले नाकाम साबित हुए, इसके बाद बल्लेबाजों ने भी निराश किया। पाकिस्तान की पारी में सिर्फ दो खिलाड़ी अर्धशतक लगा पाए, जिसमें खुशदिल शाह ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली। वहीं बाबर आजम ने भी 64 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 90 गेंदों का सहारा लिया। पाकिस्तान ने एक के बाद एक विकेट गंवाए और अंततः पूरे ओवर खेले बिना ही ढेर हो गई। इस हार से पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में आगे की राह काफी मुश्किल हो गई है और अब उसे किसी भी तरफ भारत के खिलाफ अपना दूसरा मैच अच्छे मार्जिन से जीतना ही होगा, साथ ही कुछ अन्य चीजों पर भी निर्भर करना होगा। पाकिस्तान का नेट -1.200 है।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच रद्द होने से रोचक हो सकता है ग्रुप ए का मामला
दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को मैच होना है लेकिन खराब मौसम के कारण मैच में बारिश का खलल हो सकता है। ऐसी दशा में मैच रद्द होता है तो भारत और बांग्लादेश को 1-1 अंक हासिल होगा। टीम इंडिया अगर अपने बाकी दोनों मैच जीत जाती है तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं अगर उसे पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली और न्यूजीलैंड से हार मिलती है तो उसके 3 अंक ही होंगे। ऐसे में टीम को उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश हार जाए। वहीं अगर भारत, पाकिस्तान के खिलाफ हार जाता है तो उसे फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत के साथ-साथ बांग्लादेश और पाकिस्तान के नतीजों पर भी निर्भर करना पड़ेगा।