Pakistani Journalist Seeks Help from Virat Kohli for Babar: विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली युवा प्रतिभाओं को निखारने और साथी खिलाड़ियों की मदद करने को लेकर जाने जाते हैं। ऐसे में एक हालिया वाकया सामने आया है, जिसमें एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने बाबर आजम की मदद करने को लेकर विराट कोहली से गुहार लगाई है। एक समय में पाकिस्तान बाबर आजम को विराट कोहली से बेहतर खिलाड़ी बताता थे और अब उसी देश के जर्नलिस्ट द्वारा बाबर की मदद के लिए विराट से गुहार लगाना सभी के लिए चौंकाने वाला है। बता दें कि बाबर आजम बीते करीब करीब 2 साल से टेस्ट फॉर्मेट में बेहद फॉर्म से जूझ रहे हैं और हालिया तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक ही उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
पाकिस्तान में जियो न्यूज के पत्रकार आरफा फिरोज जाकी ने बाबर आजम के इस बुरे वक्त में विराट कोहली से उनकी मदद की अपील की है। फिरोज ने अपने ट्वीट में लिखा,
"विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम से सीनियर हैं। अपने जूनियर खिलाड़ियों को उनके फॉर्म और बुरे वक्त में आगे आकर प्रोत्साहित करना बतौर क्रिकेटर विराट कोहली की सामाजिक जिम्मेदारी है। हमें उम्मीद हैं कि बाबर आजम के बुरे दौर में उनके साथ वैसे ही खड़े रहेंगे, जैसे बाबर आजम ने उनके लिए किया था।"
इसके अलावा फिरोज खराब प्रदर्शन के बाद मिल रही ट्रोलिंग और पाकिस्तान क्रिकेट टीम से ड्रॉप करने की मांग को लेकर बाबर के पक्ष में आ गए। उन्होंने बाबर और विराट की तुलना करते हुए लिखा,
"विराट कोहली को उनके बुरे दौर में करीब 3 साल तक प्रशंसकों का समर्थन मिला था। मगर अब वही लोग दो खराब मैचों के बाद बाबर आजम को बाहर करने की मांग कर रहे हैं। यही है विराट और बाबर के लिए दोहरा मापदंड।"
साल 2023 से लगातार जारी है बाबर आजम का खराब प्रदर्शन
बाबर आजम ने साल 2023 से अभी तक कुल 8 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए महज 317 रन बनाए हैं, जिसमें वह एक बार भी 50 का स्कोर छूने में कामयाब नहीं रहे हैं। साल 2023 में बाबर आजम ने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 204 रन बनाए थे। वहीं, मौजूदा साल में अब तक बाबर के नाम 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में महज 113 रन दर्ज हैं। इसी वजह से उनकी लगतार आलोचना भी हो रही है।