हाल ही में संपन्न हुए विश्वकप 2019 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोई खास प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी, जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी की गई थी। वहीं अब इस मामले में इमरान खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक जनसभा में पाकिस्तानी-अमेरिकियों से वादा किया है, कि वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम बनाएंगे।
यह बयान इंग्लैंड में हाल ही में संपन्न हुए विश्वकप 2019 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में वह योजना तैयार कर रहे हैं। उन्होंने यह बात पाकिस्तानी-अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कही है।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2019: अंपायर कुमार धर्मसेना ने फाइनल में लिए गए अपने फैसले को लेकर दिया बड़ा बयान
इमरान खान ने कहा वह टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करेंगे। जिसके बाद अगले विश्वकप में शामिल होने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम विश्व की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम होगी। उन्होंने कहा है कि मेरे शब्दों को आप लोग याद रखें, जिसने पाकिस्तान को 1992 में क्रिकेट विश्व कप जिताया था। हालांकि उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बताते चलें कि इमरान खान इन दिनों तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं।
उन्होंने विश्वकप के दौरान 16 जून को हुए भारत और पाकिस्तान के प्रमुख मैच में पाकिस्तान के हारने की मुख्य वजहें भी बताई हैं। इसके साथ ही यह भी कहा है भारत के हाथों हारने वाला पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना सका था। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना हुई थी। कोच और कप्तान से लेकर टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं तक पर निशाना साधा गया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।