PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तान ने इस खिलाड़ी को टीम में बुलाया, बदल सकते हैं टीम की किस्मत !

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Game 5

Pakistan vs New Zealand : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बचे हुए दो मैचों के लिए बड़ा बदलाव किया है। विकेटकीपर आजम खान की जगह हसीबुल्लाह को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है। आजम खान इंजरी की वजह से एक भी मैच खेले बगैर इस सीरीज से बाहर हो गए थे। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हसीबुल्लाह को टीम में जगह दी गई है।

हसीबुल्लाह की अगर बात करें तो वो 21 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के बाद उन्होंने पाकिस्तान टीम ज्वॉइन कर ली है। अब वो लाहौर में होने वाले दो टी20 मैचों में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और अभी तक मात्र एक ही टी20 इंटरनेशनल खेला है। उन्हें अब दोबारा न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि उनके टी20 आंकड़े उतने अच्छे तो नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद उनके टैलेंट को देखते हुए उन्हें टीम में जगह दी गई है।

आजम खान इंजरी की वजह से हो गए थे बाहर

इससे पहले आजम खान इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए थे। आजम खान का स्कैन हुआ था और इसके बाद ये खुलासा हुआ कि उनके काफ मसल में टियर है। इसी वजह से उन्हें 10 दिनों के रेस्ट की सलाह दी गई है। उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही परेशानी हुई थी और इसके बाद उनका स्कैन कराया गया था। अब वो लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन करेंगे।

आजम खान भी उस कैंप का हिस्सा थे, जिसने पाकिस्तानी मिलिट्री की अगुवाई में दो हफ्ते तक की ट्रेनिंग ली थी। इस दौरान आजम खान का भी वीडियो सामने आया था जिसमें वो काफी फिजिकल एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे थे। उनका पहाड़ पर चढ़ने का वीडियो भी सामने आया था लेकिन मैच खेलने से पहले ही वो चोटिल हो गए।

आपको बता दें कि रावलपिंडी में खेले गए तीसरे टी20 में मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

Quick Links