दाम्बुला में खेले गए तीन मैचों की सीरीज (SL-A vs PKS) के पहले वनडे में पाकिस्तानी शाहींस (पाकिस्तान ए) ने श्रीलंका ए को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया। श्रीलंका ए टीम ने पहले खेलते हुए सिर्फ 102 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 22वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी मेजबान श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इससे वो अंत तक उबर नहीं सके। दोनों ओपनर खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद समरविक्रमा और अशेन बंडारा सस्ते में आउट हुए और स्कोर 19/4 हो गया। कप्तान कमिंडू मेंडिस (34) ने सहान अराचिगे (23) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन 21वें ओवर में 69 के स्कोर पर मेंडिस के आउट होने के बाद टीम संभल नहीं पाई और पूरी टीम 32.2 ओवर में ही 102 रन बनाकर सिमट गई। अंत में कलन परेरा ने 12 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। पाकिस्तानी टीम की तरफ से अब्बास अफरीदी ने चार, खुर्रम शहज़ाद ने तीन, नसीम शाह ने दो और अबरार अहमद ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तानी टीम को चार झटके तो लगे लेकिन उन्होंने 21.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। ओपनर ओमैर युसूफ ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये। मोहम्मद ताहा ने 10 गेंदों में 19 रनों की तेज नाबाद पारी खेली।
सीरीज का दूसरा वनडे 13 नवंबर और तीसरा मैच 15 नवंबर को दाम्बुला में ही खेला जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच पल्लेकेले में चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई और उस सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ रहे थे। पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान सऊद शकील ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं नसीम शाह ने पारी में 5 विकेट लिए थे। दूसरे मैच में पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक और आघा सलमान ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं नसीम शाह ने एक पारी में 4 विकेट लिए थे। श्रीलंका के चमिका गुनासेकरा ने पाकिस्तान टीम की एकमात्र पारी में 6 विकेट लिए थे।