Hindi Cricket News: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, सरफराज अहमद हुए बाहर 

सरफराज अहमद दोनों टीमों से हुए ड्रॉप
सरफराज अहमद दोनों टीमों से हुए ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है। सरफराज अहमद को दोनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटाए जाने के बाद टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया है। इसके अलावा टीम में मूसा खान और नसीम शाह जैसे युवा तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है।

इसके अलावा टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज इमरान खान और तीन साल पहले एकमात्र टेस्ट खेलने वाले इफ्तिकार अहमद की भी वापसी हुई है। हसन अली बैक में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी का जिम्मा पूरी तरह से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद अब्बास के ऊपर होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Hundred के ड्राफ्ट में बिके सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, क्रिस गेल और लसिथ मलिंगा को नहीं मिला कोई खरीददार

पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता और कोच मिस्बाह उल हक ने टीम का ऐलान करते हुए कहा, "हमारा लक्ष्य टेस्ट रैंकिंग में ऊपर जाना और टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत मजबूती के साथ करने की है। हमें अलग प्रकार की क्रिकेट की जरूरत है और हमारी टीम में मौजूद बैलेंस को देखते हुए हम आक्रमक क्रिकेट खेल सकते हैं।"

आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान टीम ने सरफराज अहमद को टेस्ट और टी20 की कप्तानी पद से हटा दिया था। उनकी जगह अजहर अली को टेस्ट टीम का, तो बाबर आजम को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया।

पाकिस्तान टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 0-3 की करारी शिकस्त मिली और इसी वजह से टी20 टीम में भी बदलाव देखने को मिले हैं। मूसा खान को टेस्ट के साथ टी20 टीम में भी मौका मिला है। इसके साथ ही टीम में खुशदिल शाह और उस्मान कादिर को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है। 2016 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले मोहम्मद इरफान की भी वापसी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम इस प्रकार है:

टेस्ट टीम: अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, हैरिस सोहैल, असद शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमरान खान, इफ्तिकार अहमद, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शेख , शान मसूद, यासिर शाह, इमाम उल हक और शाहीन शाह अफरीदी।

टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैरिस सोहैल, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिकार अहमद, शादाब खान, उस्मान कादिर,खुशदिल शाह, मोहम्मद इरफान, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मूसा खान, वहाब रियाज, मोहम्मद हसनेन, आसिफ अली और इमाद वसीम।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now