PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के दो खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, 18 अप्रैल से शुरू होगी टी20 सीरीज

India v Pakistan - Asia Cup
नसीम शाह की निगाहें अपने 100 विकेटों पर होंगी

Pakistan vs New Zealand T20 : न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान पाकिस्तान के दो अहम खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और नसीम शाह एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। मोहम्मद रिजवान रनों के मामले में अहम कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं, जबकि नसीम शाह विकेटों के मामले में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं।

सबसे पहले हम बात मोहम्मद रिजवान की करेंगे जो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के दौरान टी20 इंटरनेशनल में अपने 3 हजार रन पूरे कर सकते हैं। रिजवान के अभी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 2981 रन हैं और 3 हजार रनों के आंकड़े को हासिल करने के लिए उन्हें 19 रन और चाहिए। अगर मोहम्मद रिजवान ने अच्छा खेला तो फिर पहले ही मुकाबले में वो ये कारनामा कर सकते हैं। अगर वो ये उपलब्धि हासिल करते हैं तो ऐसा करने वाले आठवें बल्लेबाज बन जाएंगे।

नसीम शाह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे कर सकते हैं

अब हम नसीम शाह के रिकॉर्ड्स के बारे में बात करते हैं। तो इस सीरीज के दौरान नसीम शाह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। नसीम शाह के अभी 50 मैचों में 98 विकेट हैं। अगर वो दो विकेट और चटका देते हैं तो फिर इंटरनेशनल करियर में उनके 100 विकेट पूरे हो जाएंगे। अभी तक उन्होंने टेस्ट मैचों में 51, वनडे में 32 और टी20 इंटरनेशनल में 15 विकेट चटकाए हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक बार फिर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। हाल ही में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का टूर किया था और अब कीवी टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा। मैचों का आयोजन दो शहरों लाहौर और रावलपिंडी में होगा। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ये टी20 सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान टूर पर गई तो है लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी उनके कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, ट्रेंट बोल्ट, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेवोन कॉनवे, मिचेल सैंटनर और लोकी फर्ग्युसन जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications