Babar Azam vs Virat Kohli T20 Record : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 18 अप्रैल से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस मैच में बाबर आजम कप्तान के तौर पर एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में वो चाहेंगे कि इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा रन भी बनाया जाए। अगर बाबर आजम ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो फिर वो विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। हालांकि इसके लिए बाबर आजम को हर एक मुकाबले में रन बनाना होगा और तभी वो इस कीर्तिमान तक पहुंच पाएंगे।
दरअसल विराट कोहली इस वक्त टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं। वहीं बाबर आजम के 103 पारियों में 3698 रन हैं। अगर बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 340 रन बना देते हैं तो फिर वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने अभी तक 143 मैचों में 3974 रन बनाए हैं।
रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे PAK vs NZ के मुकाबले
आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक बार फिर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। हाल ही में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का टूर किया था और अब कीवी टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा। मैचों का आयोजन दो शहरों लाहौर और रावलपिंडी में होगा। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ये टी20 सीरीज खेली जाएगी।
न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान टूर पर गई तो है लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी उनके कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, ट्रेंट बोल्ट, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेवोन कॉनवे, मिचेल सैंटनर और लोकी फर्ग्युसन जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। इसकी वजह यह है कि ये सभी प्लेयर इस वक्त इंडिया में आईपीएल खेलने में बिजी हैं। इसी वजह से ज्यादा बड़े प्लेयर पाकिस्तान दौरे पर नहीं गए हैं।