PAK vs SL, पहला टेस्ट: दूसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित, श्रीलंका का स्कोर - 263/6 

पाकिस्तान-श्रीलंका पहला टेस्ट
पाकिस्तान-श्रीलंका पहला टेस्ट

रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण प्रभावित रहा। दूसरे दिन सिर्फ 18.2 ओवरों का ही खेल हो सका और स्टंप्स के समय श्रीलंका का स्कोर 86.3 ओवर में 263/6 था। धनंजय डी सिल्वा 72 और दिलरुवान परेरा 2 रन बनाकर नाबाद थे।

पहले दिन के स्कोर 202/5 से आगे खेलते हुए श्रीलंका की तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने अर्धशतक लगाया, वहीं निरोशन डिकवेला ने 33 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान को दिन की एकमात्र सफलता डिकवेला के रूप में ही मिली और उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया।

यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में 700 से ज्यादा गेंदें खेली हैं

गौरतलब है कि 2009 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट की पाकिस्तान में वापसी हुई है, लेकिन बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले टेस्ट के ड्रॉ होने के आसार बढ़ गए हैं। सीरीज का दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है और पाकिस्तान के पास अंक तालिका में खाता खोलने का सुनहरा मौका है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

श्रीलंका: 263/6 (धनंजय डी सिल्वा 72*, शाहीन अफरीदी 2/47)

Quick Links