Parthiv Patel on KL Rahul: बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के लिए निशाने पर भी लिया जा रहा है। इसमें केएल राहुल का नाम भी शामिल है। राहुल पहली पारी में शून्य और दूसरी में 12 के स्कोर पर आउट हुए थे। अब दूसरे टेस्ट में उन्हें टीम से निकाले जाने की मांग हो रही है। हालांकि, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की सोच इससे अलग है।
मैं राहुल को टीम में रखूंगा - पार्थिव
पार्थिव ने कहा कि भारतीय टीम ने पहले भी राहुल पर भरोसा जताया है और अब भी उन्हें इस बल्लेबाज पर भरोसा दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा,
"सवाल उठता है कि सरफराज खान को खेलने का मौका मिलेगा या फिर वे केएल राहुल के साथ जाएंगे। मैं अब भी राहुल को ही उतारूंगा क्योंकि टीम ने उनके ऊपर पहले भी भरोसा जताया है। मैं उसी तरह सोच रहा हूं जैसी पहले टीम की सोच रही है। यदि आप चाहते तो आप राहुल को तीन नंबर पर उतार सकते थे, लेकिन आपने कहा कि आप राहुल की जगह नहीं बदलना चाहते हैं। निश्चित तौर पर राहुल के ऊपर दबाव होगा, लेकिन मैं उन्हें जरूर दूसरा टेस्ट खेलते देखना चाहूंगा।"
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम में होंगे बदलाव
पहला टेस्ट बुरी तरह हारने के बाद पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम में बदलाव होने तय हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहले टेस्ट में घुटने पर चोट लगी थी और उन्हें सावधानी के तौर पर इस मैच से आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में जगह पर खतरा मंडरा रहा है। वाशिंगटन सुंदर को टीम में बुला लिया गया है जो इस बात का संकेत हैं कि टीम बदलाव के बारे में सोच रही है।
इसके अलावा अक्षर पटेल ने भारतीय परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भी मौके की तलाश में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा करने वाले आकाशदीप भी प्लेइंग 11 में जगह मिलने के इंतजार में हैं। चोट के कारण पहला टेस्ट मिस करने वाले शुभमन गिल भी फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं। ऐसे में देखना होना कि 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले पुणे टेस्ट में टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरती है।