PM Modi Tweets for Ravindra Jadeja Retirement: शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 7 रन से शिकस्त देकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। ट्रॉफी जीतने के जश्न के बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी, जिससे फैंस का मुंह लटक गया। इसके बाद रविवार को स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपने साथी खिलाड़ियों को फॉलो करते नजर आए और उन्होंने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। जडेजा को संन्यास लेने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जडेजा के लिए एक ट्वीट किया और लिखा, 'प्रिय रविंद्र जडेजा, आपने एक ऑलराउंडर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं। पिछले कुछ सालों में टी20 में आपके शानदार प्रदर्शन के लिए आपका धन्यवाद। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।' जडेजा ने भी शुभकामनाओं के लिए मोदी का शुक्रिया अदा किया।
हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया मैंने- रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने अपने संन्यास लेने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हाथ में पकड़े हुए तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, 'पूरे दिल से आभार जताते हुए मैं टी 20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कहता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था। आप लोगों के अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद। जय हिंद।'
15 साल के लम्बे टी20 इंटरनेशनल करियर पर रविंद्र जडेजा ने लगाया पूर्ण विराम
रविंद्र जडेजा भारत की टी20 टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। वह अपनी गेंदबाजी-बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग के जरिए भी मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाते थे। बाएं हाथ के ऑलराउंडर का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर 74 मैचों का रहा। इस दौरान उन्होंने 29.85 की औसत से 54 विकेट हासिल किए। बल्लेबाज में जड्डू ने 515 रन भी बनाए। अब जडेजा भारत के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे।