IPL 2025 के लिए KKR में शामिल 4 खिलाड़ी जो पहले RCB का थे हिस्सा

क्विंटन डी कॉक और मनीष पांडे (Pc: X@Cricbuzz)
क्विंटन डी कॉक और मनीष पांडे (Pc: X@Cricbuzz)

KKR Players Who Were Part of RCB: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने में कुछ घंटे बाकी बचे हैं। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। इस मेगा इवेंट में इस बार कई खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

Ad

पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने अपने पर्स के मुताबिक अपने पसंदीदा प्लेयर्स को खरीदकर स्क्वाड में शामिल किया था। केकेआर ने इस सीजन में अपने स्क्वाड में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहले आरसीबी की तरफ से खेल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम आपको 4 ऐसे ही प्लयेर्स के बारे में बताने वाले हैं।

4. लवनीथ सिसोदिया

विकेटकीपर बल्लेबाज लवनीथ सिसोदिया का जन्म और पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ है। इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदा था, लेकिन वह उस सीजन में बिना कोई मैच खेले चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। सिसोदिया की जगह फिर रजत पाटीदार को स्क्वाड में जगह मिल गई थी, जो IPL 2025 में आरसीबी की कप्तानी करेंगे।

IPL 2025 में सिसोदिया केकेआर की टीम की ओर से खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे प्लेयर्स से प्रतिस्पर्धा करनी होगी।

3. मोइन अली

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने 2018 में आरसीबी के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था और पांच मैचों में उन्होंने 77 रन बनाए बनाने के साथ गेंदबाजी में 5 विकेट लिए थे। इसके बाद के सीजन में उन्होंने टीम के लिए 11 मैचों में 220 रन बनाए और छह विकेट अपने नाम किए थे।

मोइन ने आरसीबी के लिए खेले तीन सीजन में कुल 309 रन बनाए और 10 विकेट चटकाए। इसके बाद, इस पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर ने सीएसके के लिए 4 सीजन खेले और अब केकेआर में शामिल हो गए हैं।

2. क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे शानदार खिलाड़ियों में होती है। वह पिछले कई सालों से आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं। IPL 2018 में बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने RCB का प्रतिनिधित्व किया था और 201 रन बनाए थे। 32 वर्षीय यह खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में केकेआर के लिए खेलेगा।

1. मनीष पांडे

मनीष पांडे उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल के अब तक सभी सीजन खेले हैं। पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए की थी। इसके बाद अगले दो सीजन उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेले और इस दौरान उनके बल्ले से रन भी निकले थे। पांडे ने अपने आईपीएल करियर का एकमात्र शतक आरसीबी के लिए खेलते हुए बनाया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications