IPL 2025: 3 खिलाड़ी जिन्हें KKR vs RCB मैच के लिए Dream 11 में बना सकते हैं कप्तान

RCB And KKR Team Players Practice Ahead Of Opening Match In Kolkata - Source: Getty
RCB And KKR Team Players Practice Ahead Of Opening Match In Kolkata - Source: Getty

KKR vs RCB Dream11 Prediction Captain IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत आज यानी 22 मार्च से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रही है। इस सीजन के पहले मैच में घरेलू टीम और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाला है। इन दोनों टीमों की लीग में कड़ी प्रतिद्वंदिता रही है, ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। केकेआर का प्रयास होगा कि वह अपने नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ जीत के साथ आगाज करे और सभी टीमों को यह संदेश दे कि इस बार भी उनका इरादा टाइटल जीतने का है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी भी अपने नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में खिताबी सूखे को खत्म करने के अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने को देखेगी।

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टाइटल जीता था लेकिन इस बार वह दूसरी टीम का हिस्सा हैं। वहीं बेंगलुरु की टीम ने फाफ डू प्लेसी की अगुवाई में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन फिर उन्हें हारकर बाहर होना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमों को नए सीजन में नए सिरे से शुरुआत करने को देखना होगा।

Ad

इस जबरदस्त मैच के लिए फैंस में काफी उत्साह है और Dream11 में ही इसको लेकर काफी हाइप है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें KKR vs RCB मैच में अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।

3. आंद्रे रसेल (ऑलराउंडर) - कोलकता नाइट राइडर्स

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की अहमियत आईपीएल में काफी ज्यादा है। रसेल ना सिर्फ अपने बल्ले से बल्कि गेंदबाजी से भी मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में वह ड्रीम11 में एक बहुत ही अहम ऑलराउंडर पिक बन जाते हैं। उनकी दोहरी काबिलियत को देखते हुए उन्हें अपनी फैंटसी टीम में कप्तान चुनना कोई गलत फैसला नहीं हो सकता है। आरसीबी के खिलाफ रसेल का प्रदर्शन भी अच्छा है। उन्होंने 17 मैचों में 17 विकेट झटके हैं, साथ ही बल्लेबाजी में 423 रन भी बनाए हैं।

2. सुनील नरेन (ऑलराउंडर) - कोलकता नाइट राइडर्स

इस लिस्ट में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन का है, जो आईपीएल में आंद्रे रसेल के साथी हैं। नरेन ने पिछले सीजन अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से तबाही मचाने का काम किया था और टूर्नामेंट में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर रहे थे। नरेन पिछले सीजन के अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी लेकिन अगर उन्होंने शुरुआत में कुछ चौके-छक्के लगाए तो भी ढेर सारे ड्रीम11 पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं। गेंदबाजी में नरेन विकेट लेने के साथ-साथ डॉट गेंदों के लिए भी जाने जाते हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए वह Dream11 में कप्तानी के लिए अच्छी चॉइस हो सकते हैं।

1. विराट कोहली (बल्लेबाज) - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल 2025 के पहले मैच में रन मशीन विराट कोहली भी ड्रीम11 टीम में कप्तानी के प्रबल दावेदार कहे जा सकते हैं। कोहली का केकेआर के खिलाफ काफी अच्छा रिकॉर्ड है और वह इस टीम के अगेंस्ट 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उनका हालिया फॉर्म भी काफी अच्छा है। कोहली ने पिछले सीजन शुरुआत से ही तेजतर्रार अंदाज दिखाया था और अगर इसी अप्रोच के साथ उन्होंने इस बार भी बल्लेबाजी की तो फिर ड्रीम11 में काफी सारे पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications