3 SRH Former Players who Playing for KKR : आईपीएल 2025 में अब तक कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिले। एक तरफ शुरुआत में ही 250 से पार हाई स्कोर वाला मैच देखने को मिला तो दूसरी तरफ कम स्कोर वाले मैचों का भी अच्छा मिश्रण देखने को मिल रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में बल्ले से कहर बरपाया था तो अब जैसे जैसे सीजन आगे बढ़ रहा है तो लो स्कोर के मैच भी देखने को मिले हैं। अब आज 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमें अपने पहले तीन मैचों में से एक में जीत और दो में हार दर्ज की है। अब दोनों टीमें आज के मैच में जी-जान लगाकर जीत हासिल करना चाहेंगी। अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ सकती है। आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं?
जी हां, हम इस आर्टिकल में आपको वो खिलाड़ी बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। ऐसे में वह केकेआर की कमजोरियों से अच्छी तरह बाकिफ हो सकते हैं। आइए देखते हैं इन खिलाड़ियों के नाम
3.मयंक मार्कंडे
दाएं हाथ के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे ने अब तक आईपीएल 2025 में केकआर के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। इससे पहले वह आईपीएल 2023 और 2024 मयंक सनराइजर्स हैदराबाद का अहम हिस्सा थे। मयंक ने 2018 में मुंबई इंडियंस के अपने डेब्यू मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे। 2018 आईपीएल में उन्होंने पूरे सीजन में 18 विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं थी, लेकिन अगले सीजन 2019 में मुंबई ने उन्हें सिर्फ तीन मैचों के लिए मैदान पर उतारा था। अब मेगा ऑक्शन 2025 से पहले एसआरएच ने उन्हें रिलीज किया और केकेर ने उन्हें 30 लाख प्राइस में अपने स्क्वॉड में शामिल किया। अब अगर आज वह प्लेइंग इलेवन में शआमिल होते हैं तो मयंक गेंद से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
2.मनीष पांडे
मनीष पांडे 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद से ऐसे खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा है, जो आईपीएल के हर सीजन में नजर आते है। मुंबई इंडियंस के साथ 2008 में शुरुआत करने वाले मनीष 7 अलग-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। अब 2025 में वह केकेआर का हिस्सा है, लेकिन पहले दो मैचों में मनीष को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया, लेकिन तीसरे मैच में शुरुआती विकेट गिरने के बाद मनीष इंपैक्ट प्लेसर के रूप में टीम का हिस्सा बने। हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 2018 से 2021 तक चार आईपीएल सीजन के लिए मनीष सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा था और अब आज के मैच में भी वह नजर आ सकते हैं।
1.क्विंटन डी कॉक
आईपीएल में सबसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक क्विंटन डी कॉक इस सीजन के लिए केकेआर के जुड़े हुए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे मैच में नाबाद 97 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। विकेटकीपर के तौर पर भी क्विंटन का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्विंटन ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। वह अब तक 6 आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह सिर्फ तीन मैचों में प्लेइंग अलेवन का हिस्सा बने थे। इन दिनों क्विंटन शानदार फॉर्म में हैं तो वह एसआरएच के खिलाफ बल्ले से कहर बरपा सकते हैं।