3 खिलाड़ी जो IPL इतिहास में अनसोल्ड रहने के बाद बतौर रिप्लेसमेंट आए और मचा दिया धमाल, एक बन गया बड़ी टीम का कप्तान

Neeraj
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty
IPL 2025 में विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शार्दुल ठाकुर

IPL Replacements who shined: आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां खिलाड़ियों के पास बहुत कम समय होता है। कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी नीलामी में तो बिक जाते हैं लेकिन सीजन से पहले चोट उनका काम बिगाड़ देती है। एक खिलाड़ी की चोट जहां उसका काम खराब करती है तो वहीं इसका फायदा दूसरे खिलाड़ी को मिलता है। कई बार चोटिल खिलाड़ी की जगह रिप्लेसमेंट पर उन खिलाड़ियों को मौका मिल जाता है जिन्हें नीलामी में किसी ने खरीदा नहीं होता है। अनसोल्ड होने के बाद एक बार जब खिलाड़ी किसी टीम का हिस्सा बन जाता है तो उसके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव अधिक होता है। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो आए तो रिप्लेसमेंट के तौर पर थे लेकिन अपने प्रदर्शन से कमाल ही कर दिया।

Ad

#3 शार्दुल ठाकुर

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम में नहीं खरीदा था। इसके बाद सीजन शुरू होने से ठीक पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनसे संपर्क किया और उन्हें अपने कैंप का हिस्सा बनाया। दरअसल LSG के कई तेज गेंदबाज चोटिल थे और उन्हें रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ सकती थी।

Ad

ऐसे में उन्होंने पहले ही शार्दुल को अपने कैंप का हिस्सा बना लिया था। मोहसिन खान जैसे ही सीजन से बाहर हुए शार्दुल को टीम में शामिल कर लिया गया। पांच मैचों में नौ विकेट लेकर शार्दुल ने टीम के इस फैसले को अब तक सही साबित किया है। अनुभवहीन LSG की तेज गेंदबाजी को शार्दुल काफी अच्छे तरीके से लीड कर रहे हैं।

#2 फिल साल्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज फिल साल्ट को जेसन रॉय की जगह अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। बाद में साल्ट को टीम में शामिल करना उनके लिए बहुत ही अच्छा फैसला साबित हुआ। KKR के लिए केवल 12 मैचों में लगभग 40 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बना दिए थे। पूरे सीजन में उन्होंने चार अर्धशतक लगाए जिसमें नाबाद 89 उनका बेस्ट स्कोर रहा। सुनील नारेन के साथ मिलकर लगातार उन्होंने KKR को आतिशी शुरुआत दिलाई और टीम को चैंपियन बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई।

#1 रजत पाटीदार

रजत पाटीदार की आरसीबी में एंट्री लवनीथ सिसोदिया के रिप्लेसमेंट के रूप में हुई थी। पहले ही सीजन में उन्होंने केवल आठ मैचों में टीम के लिए 333 रन बना दिए थे। इसके बाद चोट के कारण 2023 में वह आईपीएल का हिस्सा ही नहीं बन पाए। 2024 में पाटीदार ने आरसीबी के लिए 15 मैचों में 395 रन बनाए। लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें 2025 सीजन के लिए आरसीबी का कप्तान बना दिया गया। उनकी कप्तानी में इस सीजन आरसीबी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने भी चार मैचों में ही 161 रन बना दिए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications