भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तैयारियों के मद्देनजर उन्होंने ये फैसला लिया है। सरे क्रिकेट ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर अश्विन के खेलने की जानकारी दी।सरे के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें रविचंद्रन अश्विन टीम की जर्सी में नजर आ रहे हैं और उन्होंने सरे के लिए खेलना काफी सम्मान की बात बताया है। उन्होंने कहा कि सरे के लिए खेलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने सूर्यकुमार यादव की ऑल टाइम IPL इलेवन में शामिल नहीं किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी👋 Hi, @ashwinravi99!"It's my absolute privilege to play for Surrey"A live stream of Surrey's meeting with Somerset will be available at 11am BST on Sunday. pic.twitter.com/Oqf3kTZiwA— Surrey Cricket (@surreycricket) July 10, 2021रविचंद्रन अश्विन 11 जुलाई से समरसेट के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम के लिए खेलेंगे। ये मुकाबला ओवल में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए अश्विन ने ब्रेक से वापस आने का फैसला किया है।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम इस वक्त ब्रेक पर है। सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में इस वक्त छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत अगस्त से होगी और पहला मुकाबला 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।रविचंद्रन अश्विन पहले भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैंअश्विन ने 2019 में नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था। हालांकि उन्होंने टीम के लिए सिर्फ 5 ही मुकाबले खेले थे लेकिन इस दौरान सबको प्रभावित किया था। उन्होंने 24.58 की औसत से 34 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा वो अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।अश्विन ने 37.66 की औसत से 339 रन बनाए थे और दो अर्धशतक लगाया था। ऐसे में अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं।ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने लगातार दूसरे वनडे में भी पाकिस्तान को हराया, गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन