Most 5 Wicket Hauls in Test Cricket: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता में खासी वृद्धि दर्ज की गई है। ऐसे में एक निश्चित समय अवधि के दौरान सभी टीमें लगातार टेस्ट मुकाबले खेलती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, इस दौरान कई नए रिकॉर्ड बन रहे और पुराने टूट भी रहे। वहीं, अगर टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के रिकॉर्ड की बात की जाए तो ज्यादातर में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का बोलबाला है।
हालांकि, अन्य गेंदबाज भी समय के साथ-साथ अपनी छाप छोड़ते गए, जिसमें टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न की बराबरी कर ली। इस आर्टिकल में हम उन 5 गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।
5. अनिल कुंबले
पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले इस सूची में शामिल 5वें गेंदबाज हैं। कुंबले ने कुल 35 बार टेस्ट में 5 विकेट हॉल लिया है। इस दिग्गज ने अपने टेस्ट करियर में कुल 619 विकेट दर्ज किए हैं। कुंबले के नाम एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
4. रिचर्ड हैडली
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रिचर्ड हैडली इस लिस्ट में शामिल इकलौते तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कुल 36 बार टेस्ट पारी में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाबी हासिल की है। हैडली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 431 विकेट हासिल किए हैं।
3. शेन वॉर्न
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न के नाम 145 मैचों में 708 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान वॉर्न ने कुल 37 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है।
2. रविचंद्रन अश्विन
लिस्ट में शामिल इकलौते एक्टिव क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने हालिया तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी दर्ज की। इस दौरान अश्विन ने शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 37वीं बार 5 विकेट हॉल लिया है। इस फॉर्मेट में अश्विन के नाम 522 विकेट हो गए हैं।
1. मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन टेस्ट में सर्वाधिक बार 5 विकेट हॉल विकेट हासिल करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। इस दौरान मुरलीधरन ने कुल रिकॉर्ड 67 बार यह उपलब्धि हासिल की है।