Ravichandran Aswhin on Babar Azam Form: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को होने वाले मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। क्रिकेट के चाहने वाले सभी फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, पाकिस्तान फैंस थोड़े चिंता में है क्योंकि उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का फॉर्म उनका साथ नहीं दे रहा। मेगा इवेंट में पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच से की थी, जिसमें उसे 60 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
इस मुकाबले में भले ही बाबर आजम के बल्ले से अर्धशतक निकला था, लेकिन उन्होंने जिस तरह का इंटेंट दिखाया था, उसे लेकर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। इस बीच रविचंद्रन अश्विन ने भी बाबर की बल्लेबाजी को लेकर तंज कसा है। अश्विन ने कहा कि इस तरह की पारियां 1990 के दशक में खेली गईं।
मैच में बाबर आजम के पास शॉट नहीं थे- रविचंद्रन अश्विन
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, 'इंटेंट कहां था, घर पर रखकर आए थे क्या? मुझे वास्तव में लगता है कि जब बाबर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे, तो उन्होंने अपने लिए शॉट तय नहीं किए थे। उनके पास शॉट नहीं थे। बैटिंग के दौरान उन्होंने ना तो स्क्वायर ऑफ द विकेट कोई शॉट खेला और ना ही रिवर्स स्वीप और स्वीप शॉट खेला। इस तरह की पारियां 1990 के दशक में खेली गईं।'
बाबर की पारी को देखना मुश्किल था- रविचंद्रन अश्विन
वहीं, अश्विन ने आगे बोलते हुए कहा कि मैच में बाबर आजम की पारी को देखना मुश्किल था। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। लेकिन जब कभी-कभी आप अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए खेलते हैं, तो यह एक समस्या बन जाती है। किसी भी खिलाड़ी की प्रतिष्ठा टीम से आगे नहीं होती।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए थे, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 71.11 का रहा था। बाबर अगर शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाते, तो शायद पाकिस्तान मैच जीत भी सकती थी।