Ravindra Jadeja ask spectator to change t-shirt: द ओवल टेस्ट में भारत की लीड बढ़ाने के लिए बैटिंग करते वक्त रवींद्र जडेजा के साथ एक अजब घटना घटी। इस घटना में एक फ़ैन भी शामिल था। अंत में जडेजा ने अंपायर्स से शिकायत की जिसके बाद अंपायर्स ने सिक्योरिटी स्टाफ से चर्चा कर, उस व्यक्ति की पहचान की और फिर जडेजा की समस्या का समाधान हुआ। दरअसल इस टेस्ट में बॉलर के ठीक पीछे बैठे एक फ़ैन ने लाल टी-शर्ट डाल रखी थी। और रवींद्र जडेजा को इसके चलते बैटिंग करने में समस्या हो रही थी। उन्होंने इसकी शिकायत अंपायर्स से की और फिर अंपायर्स ने सिक्योरिटी वालों को बताया।लंबी चर्चा के बाद सबने मिलकर उस फ़ैन की पहचान की। और इन सबके दौरान वो बेचारा फ़ैन मस्त बैठा रहा। इस बारे में कॉमेंट्री टीम भी बात करती सुनाई दी। उन्होंने कहा,"इस व्यक्ति के बारे में इतनी सारी चर्चा हो रही है और उसे अभी तक नहीं पता कि वही समस्या है।" View this post on Instagram Instagram Postटीशर्ट बदलने के लिए कहे जाने पर चौंका फैनबाद में जब इस फ़ैन को बताया गया तो ये चौंक गया। क्योंकि ये उसी सीट पर, उन्हीं कपड़ों में सुबह से बैठा हुआ था। हालांकि, बाद में उसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम की टी-शर्ट दी गई जिसे इस व्यक्ति ने पहनकर मामले को खत्म किया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद ही एक और आदमी लाल टी-शर्ट में उस व्यक्ति के आगे दिखाई दिया। बात मैच की करें तो यशस्वी जायसवाल की सेंचुरी के बाद आकाश दीप, जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के पचासों की मदद से भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला। और उन्होंने इस बड़े लक्ष्य के सामने अपनी बैज़बॉल जारी रखते हुए दिन के अंत तक 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे।हैरी ब्रूक ने सिर्फ़ 91 गेंदों पर शतक जड़ दिया। वह 98 गेंदों पर 111 रन बनाकर आउट हुए। इनसे पहले बेन डकेट ने पचासा जड़ा था। जो रूट ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए 152 गेंदों पर 105 रन की पारी खेली। टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने हैं। जबकि भारत को चार विकेट लेने होंगे।