Ravindra Jadeja Big Record : भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और इसके साथ ही कपिल देव और वसीम अकरम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बना ली है। अब रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 हजार रन और 600 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे मैच में खेलने का मौका दिया गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया। जडेजा ने अपने 9 ओवर के स्पेल में 1 मेडन डालते हुए सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी बनाने का मौका नहीं दिया।
रवींद्र जडेजा बने महान खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा
इसके साथ ही जडेजा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट भी पूरे हो गए हैं। वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट लेने और 6000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम, दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर शॉन पोलक, न्यूजीलैंड के डेनियल विट्टोरी और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन कर चुके थे। अब इस लिस्ट में जडेजा का नाम भी जुड़ गया है।
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही जो रूट अब दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने रवींद्र जडेजा के खिलाफ सबसे ज्यादा बार अपना विकेट गंवाया है। जडेजा अभी तक रूट को 12 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना शिकार बना चुके हैं। इसके बाद स्टीव स्मिथ हैं जिन्हें जडेजा ने 11 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट किया हुआ है।
चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में रवींद्र जडेजा का इस तरह से परफॉर्म करना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है। जडेजा अगर मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाते हैं तो फिर इससे टीम को काफी फायदा होगा।