ENG vs IND: रवींद्र जडेजा ने तोड़ा BCCI का ये नियम, क्या बोर्ड लगाएगा जुर्माना?

Neeraj
England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Ravindra Jadeja breaks BCCI guidelines: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ कड़े नियम बनाए थे। इसमें एक नियम ऐसा बनाया गया था जिसमें खिलाड़ियों को स्टेडियम तक जाने और आने के लिए टीम बस का ही इस्तेमाल करना होगा। किसी भी खिलाड़ी को अन्य वाहन से स्टेडियम आने या जाने की छूट नहीं दी गई थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस नियम को तोड़ दिया।

Ad

दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले जडेजा टीम बस को छोड़कर कार से स्टेडियम पहुंच गए थे। वह टीम के अन्य साथियों से पहले ही स्टेडियम पहुंचे थे जिससे बीसीसीआई का नियम टूटा है। हालांकि उन्होंने ऐसा जिस काम के लिए किया है उसको देखते हुए बोर्ड के द्वारा उनके ऊपर कोई भी जुर्माना लगाने की उम्मीद नहीं है। दरअसल जडेजा ने स्टेडियम पहले पहुंचने का निर्णय इसलिए लिया था ताकि वह नेट्स पर थोड़ी बल्लेबाजी कर सकें। जडेजा का यह काम टीम के हित में था इस वजह से बोर्ड उन्हें शायद कुछ नहीं कहेगी।

रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल के साथ जोड़े 203 रन

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। उन्होंने दूसरे दिन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की और दिन का खेल शुरू होते ही अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर जडेजा ने 203 रनों की साझेदारी की जिससे भारतीय टीम ने अपने आपको काफी मजबूत कर लिया था। हालांकि जडेजा दुर्भाग्यशाली रहे और अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। वह 89 रन के स्कोर पर आउट हुए थे।

कप्तान गिल ने 269 रनों की पारी खेलते हुए भारत को पहली पारी में 587 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को शुरुआत में ही तीन झटके भी दे दिए थे। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए अविजित अर्धशतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम की पारी को संभाला है। हालांकि, इसके बाद भी इंग्लैंड पहली पारी में 510 रनों से पीछे है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications