रवींद्र जडेजा से परेशान हुए इंग्लिश खिलाड़ी, दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही मारने लगे ताना; जानें पूरा मामला

Neeraj
England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

England players chirping to Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत काफी हलचल भरी रही है। रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने अपनी परियों को वहीं से शुरू किया है जहां उन्होंने कल समाप्त किया था। हालांकि इंग्लैंड की टीम जडेजा से खास तौर पर काफी परेशान नजर आई और लगातार पूरी टीम उनके पीछे पड़ती हुई नजर आई। शुरुआती कुछ ओवरों में ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जडेजा पर तंज करने शुरू कर दिए थे। जडेजा ने ही दिन के पहले ओवर का सामना किया था।

Ad

दिन का खेल शुरू होने के थोड़ी देर बाद जब उन्होंने सपोर्ट स्टाफ को मैदान में बुलाया तो इंग्लैंड के खिलाड़ी विचलित हो गए। दरअसल जडेजा ने दिन का खेल शुरू होने के लगभग 20 मिनट के बाद ही सपोर्ट स्टाफ की ओर इशारा किया और ड्रिंक मंगाई। उन्होंने थोड़ी सी ड्रिंक पी और अपने हाथों पर एक क्रीम लगाया। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जडेजा पर ताने कसने शुरू कर दिए। स्टंप माइक पर यह सुनने को मिला, "दिन के खेल में 15 मिनट ही हुए हैं और आपको ड्रिंक चाहिए।"

Ad

इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी जडेजा के विकटों के बीच की दौड़ से भी काफी परेशान दिखे। सबसे पहले उनके कप्तान बेन स्टोक्स ने शिकायत की कि जडेजा प्रतिबंधित एरिया में दौड़ रहे हैं। इसके बाद मैदानी अंपायर ने जाकर जडेजा को हिदायत दी और उनसे आगे ऐसा नहीं करने को कहा। अगली गेंद पर जब जडेजा रन ले रहे थे तो उन्होंने काफी सावधानी बरतते हुए रन को पूरा किया। हालांकि दो ओवर बाद ही क्रिस वोक्स एक बार फिर उनसे नाखुश दिखाई दिए।

वोक्स ने शिकायत की कि जडेजा फिर से प्रतिबंधित एरिया में दौड़ रहे हैं और इस बार भी उन्हें स्टोक्स का साथ मिला। हालांकि इस बार अंपायर ने कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी। इन सबके बीच जडेजा ने आसानी ने अपना अर्धशतक पूरा किया। यह टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उनका सातवां अर्धशतक है। वह गिल के साथ 100 से अधिक रनों की साझेदारी कर चुके हैं और भारत को 350 का आंकड़ा पार करा चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications