रवींद्र जडेजा के मन में नहीं आता टीम इंडिया की कप्तानी का ख्याल? स्टार ऑलराउंडर ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Neeraj
England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - 1st Rothesay Test Match: Day Three - Source: Getty

Ravindra Jadeja on Team Indian Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक दशक से अधिक समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं। जडेजा ने तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए काफी अच्छा योगदान दिया है। हालांकि अब वह केवल दो फॉर्मेट ही खेलते हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी एक बार फिर से बदली है। रोहित के कप्तान रहते हुए भी कई बार देखा गया कि जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे थे। हालांकि कभी भी जडेजा को कप्तानी करने का मौका नहीं मिला और अब उन्होंने कप्तानी से जुड़े सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति होने पर जडेजा से कप्तानी को लेकर सवाल किया गया। पत्रकारों ने जडेजा से पूछा की क्या उनके मन में कभी टेस्ट टीम की कप्तानी करने का ख्याल नहीं आता। इसका जवाब देते हुए जडेजा ने हंसते हुए कहा, "अब उसका समय निकल चुका है।"

रवींद्र जडेजा ने खेली शानदार पारी

जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी का भारतीय क्रिकेट टीम को किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी नहीं कर पाना चर्चा का विषय रहा है। हालांकि जडेजा ने कभी भी कप्तानी को लेकर अधिक बातचीत नहीं की है। उनका फोकस लगातार टीम के लिए अच्छा करने पर रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी जडेजा ने अपने अनुभव का पूरा फायदा लेते हुए एक बेहतरीन पारी खेली। 89 रन बनाने वाले जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ छठे विकेट के लिए 203 रनों की बड़ी साझेदारी की थी।

इस साझेदारी के दम पर ही भारतीय टीम 587 के विशाल स्कोर तक पहुंची है। अब गेंदबाजी में भी जडेजा से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। भारतीय टीम इस मैच में जडेजा के अलावा वाशिंगटन सुंदर के साथ उतरी है। इन दोनों स्पिनर्स के ऊपर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने की पूरी जिम्मेदारी है। तीन विकेट मिलने के बाद अब भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि तीसरे दिन वे जल्दी से जल्दी इंग्लैंड की पहली पारी को समाप्त करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications