AUS vs IND: टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, अंतिम मौके पर होगा प्लेइंग 11 में चेंज? इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

Team India Playing 11 Perth Test, IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का पहला मुकाबला पर्थ में होना है, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय फैंस अभी तक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे। दरअसल, रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले मुकाबले में नहीं खेलने वाले हैं। वहीं, इस बीच भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा हिंट दिया है कि अंतिम मौके पर प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है।

रवींद्र जडेजा हैं पूरी तरह फिट

दरअसल, ऐसी खबरें आ रही थीं कि बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्रैक्टिस सेशन के दौरान कमर में चोट लग गई थी और वह शायद पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। लेकिन जडेजा ने जल्द रिकवरी हासिल की और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी भी की और वह अभ्यास सत्र के खत्म होने के बाद ग्राउंड छोड़ने वाले सबसे आखिरी खिलाड़ी थे।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान जडेजा को कोच गंभीर के साथ लम्बी बातचीत करते हुए भी देखा गया। ट्रेनिंग सेशन के अंत में जब दोनों ड्रेसिंग रूम में गए तो वह मुस्कुराते हुए दिखे। इस बात से हिंट मिलता है कि शायद जडेजा प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन के साथ शामिल किए जा सकते हैं। वहीं, टीम मैनेजमेंट स्पिनर के तौर पर जडेजा और 4 पेसर्स को भी मैदान पर उतार सकती है।

सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम के युवाओं की उनके आत्मविश्वास के लिए सराहना की और कहा कि इससे अधिक खुशी की बात कुछ नहीं है कि वे टीम के लिए मेहनत करना चाहते हैं।

जसप्रीत बुमराह ने नितीश रेड्डी की जमकर की तारीफ

मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बुमराह ने टीम के युवाओं खासकर ऑलराउंडर नितीश रेड्डी के बारे में कहा, 'काफी सकारात्मक हैं। उनमें काफी आत्मविश्वास है। ये युवा भ्रमित या भयभीत नहीं हैं। एक लीडर के तौर पर आपको यह भरोसा होता है कि वे मेहनत करना चाहते हैं और इससे ज्यादा खुशी की बात कुछ नहीं है।'

गौरतलब हो कि दोनों ही टीमों के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है। दोनों ही टीमों आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाने वाली हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि इसमें कौन सी टीम सफल होती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications