Moeen Ali dissapointed by Ravindra Jadeja: पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बैटिंग की खूब तारीफ़ की है। हालांकि अली जडेजा की बॉलिंग से संतुष्ट नहीं हैं। बता दें कि जडेजा इस सीरीज में अभी तक सिर्फ़ तीन विकेट ले पाए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को जीत के लिए 193 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। बेन स्टोक्स की टीम ने भारत के आठ विकेट जल्दी-जल्दी गिरा लिए। लेकिन जडेजा एक छोर से टिके रहे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ लंबे वक्त तक बैटिंग की। इन बल्लेबाजों के साथ बैटिंग करते हुए जडेजा ने 84 गेंदों का सामना किया। वह कुल 181 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे।सीरीज में गेंद से नाकाम रहे जडेजाजडेजा ने पहली पारी में भी 72 रन बनाए थे। इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट में भी जडेजा ने दोनों पारियों में पचासे जड़े थे। वह सौरव गांगुली और ऋषभ पंत के बाद सिर्फ़ तीसरे बल्लेबाज़ हैं जिसने इंग्लैंड में लगातार चार पचासे जड़े हैं। उनकी बैटिंग की सब तारीफ़ कर रहे हैं। लेकिन एक बॉलर के रूप में जडेजा का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है और इसी पर बात करते हुए मोईन ने इंडिया टुडे से कहा,उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। मेरे हिसाब से उन्होंने ये काम सालों तक किया है। वह इस सीरीज़ में बैट से बहुत शानदार रहे हैं। लेकिन गेंद के साथ उन्होंने कुछ ख़ास नहीं किया है। वह बढ़िया बॉलर हैं, लेकिन इस सीरीज़ में बहुत शानदार नहीं रहे हैं। मेरे हिसाब से वह अपनी बैटिंग के पीक पर हैं। बॉलिंग में उन्हें विकेट्स नहीं मिले। उन्होंने बॉलिंग ठीक की है, लेकिन विकेट नहीं ले पाए हैं।जडेजा की जगह कुलदीपभारत के पास वाशिंगटन सुंदर के रूप में एक और स्पिन बॉलिंग ऑल-राउंडर है। इन दोनों को लगातार मौके मिल रहे हैं। लेकिन इसके चक्कर में कुलदीप यादव नहीं खेल पा रहे। मोईन कुलदीप को एक्शन में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,मैं कुलदीप को टीम में देखना चाहूंगा, लेकिन पता नहीं किसकी जगह। वाशिंगटन ने अच्छी बॉलिंग की है, जडेजा की बैटिंग अच्छी रही है। इसलिए कुलदीप को टीम में शामिल करना मुश्किल होगा। मैं कुलदीप को देखना चाहूंगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये लोग उनको टीम में फिट कर पाएंगे।