तीसरे दिन क्या रहेगी टीम इंडिया की रणनीति? रवींद्र जडेजा ने बताया जीत का फॉर्मूला 

जडेजा ने बताया चेन्नई टेस्ट में जीत का फार्मूला (Image Credit: JIO Cinema)
जडेजा ने बताया चेन्नई टेस्ट में जीत का फार्मूला (Image Credit: JIO Cinema)

Ravindra Jadeja statement after second day play: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में काफी कुछ घटा है। पोस्ट मैच शो के दौरान स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मैच को लेकर काफी कुछ बताया है। जडेजा का यह मानना है कि अभी हम इस मैच में पूरी तरह से पकड़ में हैं और हमें आसानी से जीत मिलने वाली नहीं है। स्टार ऑलराउंडर ने बताया है कि अभी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 100-125 रन और बनाने होंगे। तेज गेंदबाजों को लेकर जड्डू ने कहा कि अभी भी चेन्नई की इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद है।

पहले टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम का ऊपरी क्रम पूरी तरह से धवस्त कर दिया। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे बड़े बल्लेबाजों को भी बांग्लादेशी गेंदबाजों ने क्रीज पर टिकने नहीं दिया था। भारत के 9 बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों ने आउट किया था। वहीं, दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया और 8 विकेट झटके।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जियो सिनेमा पर रवि शास्त्री से बातचीत के दौरान रविंद्र जडेजा ने कहा,

सबसे पहले हमें तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और हमें यहां से लगभग 120-125 का स्कोर बनाना होगा। उसके बाद हम मजबूत स्थिति में होंगे फिर बाहर आकर गेंदबाजी करेंगे और जल्दी से जल्दी ऑलआउट करने का प्रयास करेंगे। यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छा है, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए अभी भी इसपर मदद है। गेंद हिल रही है और सीम भी कर रही है। गेंद काफी ज्यादा सीम के साथ स्विंग कर रही है, जिसके चलते बल्लेबाजी करना आसान नहीं हो रहा है। यदि तेज गेंदबाज अच्छी लेंथ से बॉल डालें, तो कुछ न कुछ हो सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ रवींद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन

रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और 86 रनों की निर्णायक पारी खेली। इस पारी के दौरान जडेजा ने 10 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। यही नहीं भारत की लड़खड़ाती पारी को भी जड्डू ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर संभाला और 195 रनों की अच्छी साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications