Ravindra Jadeja Teasing Shubman Gill: भारत का इंग्लैंड दौरा जारी है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के आइकोनिक मैदान पर गुरुवार (10 जुलाई) से शुरू हो चुका है। इस मैच से पहले भारत ने एजबेस्टन में एक यादगार जीत दर्ज की थी और सभी खिलाड़ी काफी खुश नजर आए थे। दूसरे और तीसरे मैच के बीच गैप के दौरान पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के फाउंडेशन 'YouWeCan' का एक इवेंट भी फंड जुटाने के उद्देश्य से लंदन में हुआ, जिसमें कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम इंडिया भी नजर आई थी। इसी इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शायद रवींद्र जडेजा अपने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के मजे लेते नजर आ रहे हैं।
सारा तेंदुलकर को लेकर रवींद्र जडेजा ने लिए शुभमन गिल के मजे?
दरअसल, इवेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को साथ बैठे देखा जा सकता है। इस दौरान एक टेबल पर रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल नजर आए। वहीं उनसे थोड़ी दूर दाईं तरफ सचिन तेंदुलकर और उनकी फैमिली मौजूद थी। सचिन अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे। जड्डू ने जब दाईं तरफ देखा तो उन्हें तेंदुलकर फैमली नजर आई और उनकी तरफ देखने के बाद फिर अपने कप्तान शुभमन गिल के मजे लेते नजर आए। ऐसे में फैंस का मानना है कि जडेजा ने सारा की वजह से गिल के मजे लिए।
आपको बता दें कि शुभमन गिल का नाम सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है और इन दोनों के डेटिंग के भी दावे किए जाते रहे हैं। हालांकि, गिल और सारा में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की और ना ही कभी दोनों साथ दिखे। गिल ने कुछ समय पहले खुद को सिंगल भी बताया था। हालांकि, इन सब के बावजूद गिल का नाम अक्सर सारा के साथ सुर्खियों में आ जाता है।
वहीं कुछ समय पहले सारा तेंदुलकर को बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ देखा गया था। तब रिपोर्ट्स थीं कि उनका गिल से ब्रेकअप हो गया है। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये तो गिल और सारा ही जान सकते हैं।