3 franchise can target Steve Smith for captaincy: आईपीएल विश्व की सबसे कामयाब टी20 लीग है, जिसमें खेलना हर खिलाड़ी पसंद करता है। यही वजह है कि इस मेगा लीग के अब तक 17 सफल सीजन खेले जा चुके हैं। आईपीएल का अगला सीजन 2025 में खेला जाना है, जिससे पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है।
ऐसे में हर फ्रेंचाइजी से कई प्रमुख खिलाड़ी रिलीज़ होंगे, जबकि कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को इस बार कॉन्ट्रैक्ट भी मिलने की उम्मीद है, जो पिछली बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी इनमें से एक थे।
स्मिथ ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रूपये रखा था लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि, हाल ही में खेले गए टी20 टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट 2024 में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे।
उनकी कप्तानी में वॉशिंगटन फ्रीडम ने ख़िताब जीतने में भी सफलता हासिल की। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि अब आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी की नजरें स्मिथ को मेगा ऑक्शन में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल करने पर होंगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 फ्रेंचाइजी का जिक्र करेंगे जो स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती हैं।
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल 2024 में आरसीबी की कप्तानी फाफ डू प्लेसी करते नजर आए थे और टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। हालांकि, इसके बावजूद फ्रेंचाइजी डू प्लेसी को रिटेन करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएगी। वह पिछले तीन सालों से टीम को ख़िताब जिताने में नाकाम रहे हैं। आरसीबी स्मिथ को मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है, क्योंकि अब उसे एक नए कप्तान की जरूरत है। स्मिथ इसके लिए प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं।
2. लखनऊ सुपर जायंट्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो लखनऊ सुपर जायंट्स के मौजूदा कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम का साथ छोड़ देंगे। राहुल के टीम से जाने के बाद, लखनऊ की टीम किसी अनुभवी खिलाड़ी को अपना अगला कप्तान नियुक्त करना चाहेगी। स्टीव स्मिथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लम्बे समय तक कप्तानी कर चुके हैं, इसके आईपीएल में भी उन्हें कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है।
3. पंजाब किंग्स
शिखर धवन पिछले दो सीजन से पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे हैं और उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा। आगामी सीजन में अब टीम में उनकी जगह भी पक्की नहीं लग रही। स्टीव स्मिथ को अगर फ्रेंचाइजी ऑक्शन में खरीदने में सफल रहती है, तो ये उसके लिए फायदे का सौदा होगा। स्मिथ अपनी कप्तानी में पंजाब को पहला टाइटल जिताने में मदद कर सकते हैं।