3 टीम जो सरफराज खान को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में खरीद सकती हैं 

सरफराज खान आईपीएल में 40 मुकाबले खेल चुके हैं
सरफराज खान आईपीएल में 40 मुकाबले खेल चुके हैं

3 Might Target Sarafaraz Khan Mega Aution: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे टेस्ट में युवा भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने ना केवल मैच की दूसरी पारी में दबाव में शतक बनाया, बल्कि सकारात्मक इरादे और आक्रामक बल्लेबाजी दृष्टिकोण का प्रदर्शन भी किया, जिसकी वजह से टीम इंडिया इतनी बड़ी लीड को कवर करने में सफल हो पाई।

Ad

इस पारी की वजह से IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सरफराज खान का जलवा देखने को मिलना तय है। कई फ्रेंचाइजी उनके जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को अपने दल में शामिल करने की ताक में रहेंगी। सरफराज खान आईपीएल में 40 मुकाबले खेल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीम का जिक्र करेंगे, जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सरफराज खान को खरीद सकती हैं।

ये 3 टीम मेगा ऑक्शन में सरफराज खान को खरीद सकती हैं

3. पंजाब किंग्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब किंग्स ने अभी तक किसी भी बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने का मन नहीं बनाया है। इसका मतबल साफ है कि फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में बल्लेबाजों पर अच्छा-खासा पैसा खर्च करना चाहती है। पंजाब ऑक्शन में सरफराज खान को खरीद सकती है, जो पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। सरफराज के फ्रेंचाइजी में आने से टीम का बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा। वहीं, रिकी पोंटिंग की कोचिंग में उनके खेल में और निखार आएगा।

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सरफराज खान को खरीदने पर विचार कर सकती है, क्योंकि वह शुरुआती वर्षों में फ्रैंचाइजी का हिस्सा थे। सरफराज आईपीएल ऑक्शन में खरीदे गए सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट कोहली के कहने पर सरफराज बिना किसी सवाल के फ्रेंचाइजी में शामिल हो जाएंगे, क्योंकि वो उनकी काफी इज्जत करते हैं। सरफराज विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं और आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी को एक बढ़िया विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है।

1. राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स एक ऐसी फ्रैंचाइजी है जो युवा प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए जानी जाती है। आगामी आईपीएल 2025 के लिए मुख्य कोच के रूप में टीम में शामिल होने वाले राहुल द्रविड़ टीम मालिकों के साथ मिलकर ऑक्शन में सरफराज खान के लिए बोली लगा सकते हैं। द्रविड़ की कोचिंग में सरफराज लम्बे समय तक खेल चुके हैं। द्रविड़ भी इस युवा खिलाड़ी को प्रतिभा से अच्छे से वाकिफ हैं। ऐसे में वह सरफराज को स्क्वाड में शामिल करके जरूर टीम की बल्लेबाजी मजबूत करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications