RCB vs KKR मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट कौन ले सकता है ?

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दोपहर 3:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी की टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं केकेआर पिछले मुकाबले में मिली हार को पीछे कर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

आरसीबी को अभी तक एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। उन्हें अपने दोनों ही मैचों में जीत मिली है। वहीं केकेआर ने पहले मुकाबले में तो जबरदस्त जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मैच में उन्हें करीबी अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

इस मैच में गेंदबाजों की अहमियत काफी ज्यादा रहने वाली है। जो भी टीम बेहतर गेंदबाजी करने में सफल रहेगी उसके जीतने के आसार ज्यादा बढ़ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह मेरा काम काफी आसान बना देते हैं, ट्रेंट बोल्ट ने दी प्रतिक्रिया

RCB vs KKR मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट कौन गेंदबाज ले सकता है ?

हम आपको बताते हैं कि वो 3 गेंदबाज कौन-कौन से हैं जो इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं।

1.आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और इसका नमूना उन्होंने पिछले मुकाबले में पेश किया था। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ दो ओवर में पांच विकेट चटका दिए थे और इस मैच में भी वो जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

2.हर्षल पटेल

हर्षल पटेल ने अभी तक आरसीबी की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी की है। उन्होंने 2 मैचों में 7 विकेट लिए हैं और इस वक्त संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस मुकाबले में भी उनके ऊपर सबकी निगाहें होंगी।

3.पैट कमिंस

पैट कमिंस भी एक ऐसे गेंदबाज हैं जो आरसीबी के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्होंने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है और इस मुकाबले में भी उनके ऊपर सबकी निगाहें होंगी।

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत के 9 स्टेडियम में हो सकता है, सामने आई लिस्ट

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment