रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में चुना गया है। वो श्रीलंका टूर पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर सकते हैं। इससे पहले आईपीएल (IPL) में उनकी फ्रेंचाइजी आरसीबी की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया आई है।आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल के डेब्यू से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और पडिक्कल को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा इस पोस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का भी जिक्र है। विराट कोहली ने भी अपना डेब्यू 2008 में श्रीलंका के खिलाफ ही किया था।आरसीबी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,विराट कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था और देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू टूर श्रीलंका में 2021 में हो रहा है। 8 दिन बचे हैं।ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड में प्रमुख टीम के लिए खेल सकते हैं मैच, अहम सीरीज की करेंगे तैयारी View this post on Instagram A post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)देवदत्त पडिक्कल को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। भारत की प्रमुख टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। यही वजह है कि श्रीलंका टूर के लिए युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को भेजा गया है। इस टीम में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी शामिल हैं। नितीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ऋतुराज गायकवाड़ और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं।देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया थादेवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त शतक भी लगाया था और 52 गेंद पर 101 रन की पारी खेली थी। इससे पहले सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी देवदत्त पडिक्कल ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे से वापस लौटने को कहा गया, रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ