Richard Illingworth announced Umpire of the Year: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और फिलहाल अंपायरिंग करने वाले रिचर्ड इलिंगवर्थ को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 का बेस्ट अंपायर चुना है। इलिंगवर्थ ने अपने करियर में चौथी बार साल के बेस्ट अंपायर का अवार्ड हासिल किया है। इंग्लैंड के लिए नौ टेस्ट और 25 वनडे खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर इलिंगवर्थ काफी लंबे समय से अंपायरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने अंपायरिंग करियर में बहुत सारे अच्छे फैसले दिए हैं, लेकिन हालिया समय में भारत के दो मैचों में उनके निर्णय काफी विवादित रहे।
पहला निर्णय भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए घरेलू टेस्ट मैच का था तो वहीं दूसरा ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल को आउट देने का फैसला था। पिछले साल खेले के टी-20 विश्व कप के फाइनल में इलिंगवर्थ अंपायर रहे थे। इसके अलावा वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अंपायरिंग पैनल का हिस्सा रहे थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी अंपायरिंग की थी। आइए जानते हैं उन दो विवावित फैसलों के बारे में।
रिचर्ड इलिंगवर्थ के हालिया विवादित फैसले
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट की अंतिम पारी में जब भारतीय टीम स्कोर का पीछा करते हुए अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही थी तभी ऋषभ पंत को विवादित तरीके से आउट दिया गया था। तीसरे अंपायर इलिंगवर्थ ने मैदानी अंपायर के फैसले को बदला था। हालांकि, इस दौरान उनके पास फैसले को बदलने के लिए कोई स्पष्ट साक्ष्य मौजूद नहीं था। बिना किसी स्पष्ट साक्ष्य के फैसले को बदला नहीं जाता है, लेकिन इलिंगवर्थ ने ऐसा किया था और पंत को आउट करार दिया था।
कुछ इसी तरह का फैसला उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल के खिलाफ भी लिया था। मिचेल स्टार्क की गेंद पर राहुल के खिलाफ कैच की अपील की गई थी जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया। रिव्यू में यह कहीं भी साफ नहीं हो पा रहा था कि राहुल के बल्ले पर गेंद लगी थी या उनका बल्ला उनके पैड से टकराया था। इसके बावजूद तीसरे अंपायर इलिंगवर्थ ने मैदानी अंपायर के फैसले को बदला। ये दो ऐसे फैसले रहे जिनके कारण उनकी खूब आलोचना भी हुई।