क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 24 अप्रैल 2018

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत ने दी ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं


IPL 2018: मुंबई इंडियंस 87 पर ढेर, सनराइजर्स हैदराबाद की जबरदस्त जीत

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज़ की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाये और जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंबई इंडियंस की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है और साथ ही उन्होंने अपने सबसे कम स्कोर का भी रिकॉर्ड बराबर किया। राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।


विश्व कप को जीतना ही मेरा एकमात्र सपना नहीं है: एबी डीविलियर्स

"मैं एक समय में एक मैच के बारे में सोचता हूं। मेरा सपना सिर्फ विश्व कप जीतना नहीं है। मैं अपने सोचने के तरीके में बदलाव किया है, विश्व कप जीतना अच्छा होगा। हालांकि मैं यह नहीं कर पाया, तो इससे मेरे करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मैंने पिछले सीजन से ही तीनों फॉर्मेट में फिर से खेलना शुरू कर दिया और इसका काफी लुत्फ उठा रहा हूं।"


IPL 2018: मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेले भुवनेश्वर कुमार

केन विलियमसन ने मैच से पहले कहा, "भुवी के कमर में हल्की चोट थी, इसलिए उन्हें आऱाम की सलाह दी गई थी और वो टीम के साथ मुंबई भी नहीं आए हैं। वो मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा पिछले मैच में बाहर बैठने वाले शिखर धवन इस मैच में वापसी करेंगे।"


लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की वापसी की उम्मीद थी

मुंबई इंडियंस के कप्तान को यकीन है कि टीम पहले की तरह एक बार फिर वापसी करने में कामयाब रहेगी। सोमवार को एक इवेंट के दौरान रोेहित शर्मा ने कहा, "अभी तक चीजें हमारे हिसाब से नहीं चल रही है, लेकिन हम पहले की तरह चीजों को बदलने की कोशिश करेंगे।"


Twitter Reactions: दिल्ली डेयरडेविल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब