सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत ने दी ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं
Woh sirf ek Cricketer nahi,
Duniya hai Meri !
aur bahuton ki. Many more happy returns of the day to a man who could stop time in India (literally) .Thank you for making the Cricket Bat such a great weapon, which later many like me could also use. #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/TVtpaxSiJz — Virender Sehwag (@virendersehwag) April 24, 2018
IPL 2018: मुंबई इंडियंस 87 पर ढेर, सनराइजर्स हैदराबाद की जबरदस्त जीत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज़ की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाये और जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुंबई इंडियंस की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है और साथ ही उन्होंने अपने सबसे कम स्कोर का भी रिकॉर्ड बराबर किया। राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Advertisement
IPL 2018: मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेले भुवनेश्वर कुमार केन विलियमसन ने मैच से पहले कहा, "भुवी के कमर में हल्की चोट थी, इसलिए उन्हें आऱाम की सलाह दी गई थी और वो टीम के साथ मुंबई भी नहीं आए हैं। वो मुंबई के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा पिछले मैच में बाहर बैठने वाले शिखर धवन इस मैच में वापसी करेंगे।"
लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की वापसी की उम्मीद थी मुंबई इंडियंस के कप्तान को यकीन है कि टीम पहले की तरह एक बार फिर वापसी करने में कामयाब रहेगी। सोमवार को एक इवेंट के दौरान रोेहित शर्मा ने कहा, "अभी तक चीजें हमारे हिसाब से नहीं चल रही है, लेकिन हम पहले की तरह चीजों को बदलने की कोशिश करेंगे।"
Twitter Reactions: दिल्ली डेयरडेविल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब
Published 24 Apr 2018, 23:53 IST