इंग्लैंड सीरीज से पहले होगा बड़ा ऐलान, ऋषभ पंत बन सकते हैं इस टीम के कप्तान! विराट कोहली भी हो सकते हैं हिस्सा

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 29 NRMA Insurance Boxing Day Test - Source: Getty

Rishabh Pant strong candidate to be appointed captain of Delhi: रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड 23 जनवरी से शुरू हो रहा है और इससे पहले सभी एसोसिएशन अपनी-अपनी टीमें तैयार करने में लगी हैं। BCCI की तरफ से हो रही कड़ाई के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट स्टार्स भी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऋषभ पंत ने सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले दिल्ली के अगले मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। ऐसे में पंत का इस मैच के लिए चयन होना तय है। पंत दिल्ली के लिए केवल यह मैच ही नहीं खेलेंगे बल्कि वह दिल्ली की कप्तानी भी करते हुए दिखाई देंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पंत द्वारा खुद को उपलब्ध बताए जाने के बाद दिल्ली उन्हें अपना कप्तान बनाएगी। राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले के हाई प्रोफाइल होने की पूरी उम्मीद है। दरअसल सौराष्ट्र भी उम्मीद कर रही है कि उनके स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस मैच के लिए उपलब्ध होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के समाप्त होने के बाद परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए वहीं रूके जडेजा अब भारत वापस आ चुके हैं। भले ही जडेजा ने अब तक दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनके इस मैच में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है।

विराट कोहली राजकोट में दिल्ली टीम से जुड़ेंगे

विराट कोहली के दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलने को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या कोहली रणजी मैच खेलेंगे या नहीं। अभी तक कोहली ने यह तो कंफर्म नहीं किया है कि वह सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हैं या नहीं। हालांकि, इसके बावजूद उनके राजकोट में दिल्ली टीम के साथ जुड़ने की प्रबल संभावना है।

क्रिकबज के मुताबिक कोहली चाहे सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच में हिस्सा लें या नहीं लेकिन वह टीम के साथ ट्रेनिंग करने के लिए जरूर जुड़ेंगे। अगर कोहली राजकोट जाकर टीम के साथ ट्रेनिंग भी करते हैं तो यह बड़ी बात होगी। यदि कोहली ने इस मैच में हिस्सा लिया तो यह पिछले कुछ सालों में भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे हाई प्रोफाइल मैच भी हो सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications