Rishabh Pant Most Sixes Record: ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। यही वजह है कि इस खिलाड़ी के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे दूसरे टेस्ट के दौरान पंत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, वह टेस्ट फॉर्मेट में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं।
पंत ने इस बड़े रिकॉर्ड को मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान अपने नाम किया। अपनी पारी में जैसे ही उन्होंने दूसरा छक्का लगाया, तो ये रिकॉर्ड पंत के नाम दर्ज हो गया। टेस्ट करियर में इंग्लैंड की धरती पर ये पंत का 23वां सिक्स रहा। इससे पहले विदेशी धरती पर सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स टॉप पर थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर 21 सिक्स जमाए हैं। स्टोक्स अब दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं।
गौरतलब हो कि इंग्लैंड में रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में पंत का बल्ला खूब चल रहा है। लीड्स में हुए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उनके बल्ले से शतक निकले थे। हालांकि, उनके इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
भारत की लीड 350 के पार...
एजबेस्टन में हो रहे इस मुकाबले की बात करें, तो टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल (269) के दोहरे शतक की मदद से 587 रन बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड की टीम 407 रन बनाने में सफल रही और मेहमानों ने 180 रन की बहुमूल्य बढ़त हासिल की थी।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। चौथे दिन पहले सेशन तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 112 रन बनाए। टीम इंडिया की कुल बढ़त 350 से अधिक रनों की हो गई है। शुभमन गिल और पंत की जोड़ी खबर लिखे जाने तक क्रीज पर जमी हुई थी।