Indian Team Poor Fielding ENG vs IND 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट में पहले दो दिन भारत से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम ने शानदार कमबैक किया है। इसका श्रेय हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ को जाता है। दोनों बेहतरीन बल्लेबाजी का रहे हैं। हालांकि, इस दौरान भारत के लिए इन दोनों का विकेट हासिल करने का मौका बना था, लेकिन मेहमान टीम दोनों बार चूक गई। ऋषभ पंत ने अहम मौके पर स्मिथ का कैच टपका दिया।
लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पंत अभी तक सीरीज में अपनी विकेटकीपिंग से प्रभावित करने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। पहले मैच में उन्होंने कई कैच टपकाए थे, जिसकी वजह से पंत सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर भी आ गए थे।
ऋषभ पंत से हुई बड़ी चूक
इंग्लैंड की पारी के 54वें ओवर की शुरुआत में जब जेमी स्मिथ 121 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्हें ऋषभ पंत के हाथों जीवनदान मिला। नितीश रेड्डी के इस ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ ड्राइव करने गए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पंत की तरफ की। उन्होंने दाईं तरफ डाइव लगाकर गेंद को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। अब ये देखने वाली बात होगी कि पंत की ये गलती भारत के लिए कितनी घातक साबित होती है।
बता दें कि इस इनिंग में भारतीय टीम अब तक तीन कैच टपका चुकी है। शुभमन गिल और वाशिंगटन ने भी कैच कैच टपकाए हैं। भारतीय कप्तान ब्रूक का कैच पकड़ने में नाकाम रहे। हालांकि, सुंदर के पास जो कैच गया था वो थोड़ा मुश्किल था, लेकिन इस लेवल पर आपको ऐसे कैच लपकने होते हैं।
इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार
जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक की शतकीय पारियों की मदद से इंग्लैंड की टीम का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है। हालांकि, एक समय पर जब इंग्लैंड ने 84 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे, तो लगा था कि टीम इंडिया मेजबानों को जल्द ही समेट देगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 से ऊपर की पार्टनरशिप हो गई है।