भारतीय टीम (Indian Team) के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले के जरिए की थी। इसके बाद 2018 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे में डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने अपना टी20, वनडे और टेस्ट डेब्यू कब, किसके खिलाफ और कहां किया?
अभी तक ऋषभ पंत ने अपने करियर में 20 टेस्ट मैचों में 45.26 की औसत से 1358 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे में पंत ने 18 मुकाबलों में 33.06 की औसत और 114.25 के स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऋषभ पंत के रिकॉर्ड की बात की जाए, तो अभी तक उन्होंने 33 मुकाबलों में 123.07 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं।
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब ऋषभ पंत ने मुश्किल स्थिति में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को दिलाई जीत
इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक और शतक कब, किसके खिलाफ और कहां लगाया था।
#) ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक कब, कहां और किसके खिलाफ आया था?
-ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक 4 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में लगाया था।
-ऋषभ पंत ने टी20 क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक 11 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में लगाया था।
-ऋषभ पंत ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक 15 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में लगाया था।
#) ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक कब, कहां और किसके खिलाफ आया था?
ऋषभ पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक अपने सभी शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक 7 सितंबर 2018 को द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत द्वारा 2021 में खेले गए टेस्ट मैचों में किए गए प्रदर्शन पर नजर