'अभी मजा आएगा ना'- ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी से फैंस हुए खुश; केएल राहुल का उड़ा मजाक 

Neeraj
तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को मिला मौका
तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को मिला मौका

Rishabh Pant playing 3rd ODI against Sri Lanka: श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कोलंबो में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने तीसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी हुई है।

बता दें कि सीरीज के पहले दोनों मैचों में ऋषभ पंत बेंच गर्म करते हुए नजर आये थे। केएल राहुल ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। हालांकि वह मिले मौकों का फायदा उठा पाने में पूरी रह से नाकाम साबित हुए।

इसी वजह से तीसरे मैच में ऋषभ पंत की टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। पंत की वापसी से फैंस काफी खुश हैं। उनकी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में ऋषभ पंत को मौका मिलने को लेकर फैंस के रिएक्शंस पर एक नजर

(श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्शदीप सिंह की जगह रियान पराग और केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया गया।)

(ऋषभ पंत की वनडे में वापसी। उम्मीद है कि ऋषभ पंत इस अवसर का लाभ उठाएंगे और हम उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में देखेंगे।)

(यह ऋषभ पंत के लिए केएल राहुल को हमेशा के लिए टीम सेआउट करने का मौका है।)

(सैमसन के टी20I करियर के खत्म होने के बाद केएल राहुल के वनडे करियर का भी अंत हो गया है। केएल और सैमसन फिर कभी नहीं खेल पाएंगे। ऋषभ पंत लम्बे समय से सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।)

(अगर आज ऋषभ पंत ने अच्छा प्रदर्शन किया तो राहुल का वनडे करियर भी खत्म हो सकता है।)

(ऋषभ पंत दुनिया को दिखाओ कि तुम केए से कहीं बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज हो।)

गौरतलब हो कि टीम इंडिया को इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। दूसरी तरफ, श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now