3 current Indian batters with hundred in Sydney test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाला आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। जहां भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश करेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया जीत या फिर ड्रॉ के साथ 10 साल के बाद सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। भारत के लिए सिडनी में बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी अहम होगा। इसी कड़ी में आइए एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जो भारतीय टीम का हिस्सा हैं और सिडनी में टेस्ट शतक लगा चुके हैं।
#3 केएल राहुल
वर्तमान टीम में केएल राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी बल्लेबाजी क्रम से लगातार छेड़छाड़ होती रही है। हालांकि, उसके बावजूद उन्होंने लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही राहुल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने सिडनी में ओपनिंग करते हुए 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद 2019-20 के दौरे पर राहुल सिडनी में केवल नौ रन बनाकर आउट हुए थे।
#2 विराट कोहली
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं और अब लोग उनके भविष्य पर भी बात करने लगे हैं। कोहली ने इस दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद के तीन टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रहा है। सिडनी में होने वाले इस मुकाबले में कोहली बल्ले से अच्छी पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद करने की पूरी कोशिश करेंगे।
2015 में जब कोहली दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे तो उन्होंने सिडनी में 147 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरी पारी में भी उन्होंने 46 रन बनाए थे।
#1 ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वर्तमान समय में खेल रहे भारतीय बल्लेबाजों में सिडनी पर दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सिडनी के मैदान पर तीन पारियों में 292 रन बना दिए हैं। पंत ने 2018-19 के पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में ही नाबाद 159 रनों की अद्भुत पारी खेली थी। इसके बाद 2021 में भी पंत इसी मैदान पर शतक के करीब पहुंचे थे, लेकिन 97 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया था।