Nathan Lyon asked Rishabh Pant about IPL Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की चर्चा के बीच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरान टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच आज (22 नवंबर) से पर्थ में शुरू हो चुका है। भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है लेकिन उसकी हालत खराब है, क्योंकि 100 रन के अंदर ही 6 विकेट गिर गए हैं। इस टेस्ट के बीच आईपीएल नीलामी की भी चढ़ा है, क्योंकि 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में मेगा ऑक्शन होना है। इस आयोजन के कार्यक्रम का टकराव पहले टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन के खेल से होगा। फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी नीलामी को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसका नजारा हमें एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसमें नाथन लियोन ने ऋषभ पंत से ऑक्शन से जुड़ा सवाल पूछा है।
आईपीएल 2025 ऑक्शन को लेकर नाथन लियोन ने ऋषभ पंत से क्या पूछा?
स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा X पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि नाथन लियोन ओवरों के दौरान ऋषभ पंत से ऑक्शन का जिक्र करते हैं। उन्हें पंत से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम ऑक्शन में कहां जा रहे हैं।
बता दें कि नाथन लियोन का नाम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में नहीं है। वहीं ऋषभ पंत इस बार मेगा ऑक्शन में मार्की प्लेयर्स के सेट में नजर आएंगे। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए है और उम्मीद की जा रही है कि वह इस बार मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं।
ऋषभ पंत के मेगा ऑक्शन में आने की वजह दिल्ली कैपिटल्स से उनका सही तालमेल ना हो पाना बताया जा रहा है। दिल्ली के मालिकाना हक में रोटेशन के आधार पर बदलाव हुआ है और उनके साथ पंत की बॉन्डिंग नहीं जमी। इसी वजह से दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। हाल ही में पंत ने ट्वीट करते हुए बताया था कि उनका रिटेंशन पैसों से नहीं जुड़ा था, जिससे साफ पता चलता है कि शायद फ्रेंचाइजी और उनके बीच कुछ और ही बात थी।