ऋषभ पंत के ऊपर से नहीं कम हो रहा फैंस का गुस्सा, भारतीय विकेटकीपर के नए पोस्ट पर भी यूजर्स ने निकाली भड़ास

Rishabh Pant instagram
ऋषभ पंत के ऊपर से नहीं कम हो रहा फैंस का गुस्सा

Rishabh Pant T20 World Cup 2024: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। दिसंबर 2022 के अंत में उनका भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था। उसके बाद करीब डेढ़ साल तक वह क्रिकेट से दूर रहे। आईपीएल 2024 में वह मैदान पर उतरे और दिल्ली कैपिटल्स की कमान भी संभाली। आईपीएल में उनका बल्ला चला और वापसी करने के बाद फिटनेस में सुधार के चलते उनकी विकेटकीपिंग और शानदार हो गई। वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्हें इसी कारण चुना गया। यहां शुरुआती तीन-चार मुकाबलों में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा और नंबर 3 पर प्रमोशन के बाद अपनी पिंच हिटिंग से उन्होंन सभी का दिल भी जीता। लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे मुकाबले अहम हुए उनके प्रदर्शन का ग्राफ गिरने लगा।

ऋषभ पंत ने सुपर-8 से सेमीफाइनल और फाइनल तक लगातार निराश किया। उनकी रिवर्स स्वीप खेलने की गलती और विकेट गंवाने का गैरजिम्मेदाराना रवैया फिर से नजर आने लगा। पहले भी अक्सर पंत को इसी बात के लिए ट्रोल किया जाता रहा है। एक बार फिर उनका यह रवैया देख फैंस नाराज हो गए। भले ही टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बन गई है लेकिन पंत के ऊपर से फैंस का गुस्सा नहीं कम हो रहा है। इसका एक पहलू यह भी है कि पंत के चलते संजू सैमसन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। सैमसन लगातार बेंच पर ही बैठे रहे।

नहीं कम हो रहा फैंस का गुस्सा

यही कारण है कि वर्ल्ड कप की जीत के बाद भी जब ऋषभ पंत अपने पोस्ट शेयर कर रहे हैं तो फैंस उस पर अपनी भड़ास निकालते दिख रहे हैं। शुरुआत में उनके कमबैक को ग्रेटेस्ट बताया जा रहा था। जैसे-जैसे उनका ग्राफ गिरा उनको ट्रोल किया जाने लगा। पंत ने बुधवार सुबह वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मिले मेडल को शेयर किया। इस पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। किसी ने लिखा कि कभी कुछ नहीं करके भी देखो तो कोई पूछना लगा कि क्या आपने यह ट्रॉफी जीती है। कई लोगों ने पंत के फाइनल में विकेट गंवाने और प्रदर्शन पर भी सवाल किए। आप पोस्ट में जाकर देख सकते हैं कि फैंस किस कदर पंत से नाराज हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कैसा रहा ऋषभ पंत का प्रदर्शन

ऋषभ पंत के इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो उनकी शुरुआत शानदार थी। बतौर बल्लेबाज वह शुरू में अच्छे नजर आए लेकिन नॉकआउट व अहम मुकाबलों में फ्लॉप साबित हुए। उसके अलावा विकेटकीपिंग में पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन खराब नहीं बल्कि अच्छा रहा। पंत ने 8 मैचों में करीब 24 की औसत से 171 रन बनाए। इतना ही नहीं विकेटकीपिंग में उन्होंने स्टंप्स के पीछे 13 कैच लपके और एक स्टंपिंग भी की। मगर फाइनल में डक और सेमीफाइनल में सिंगल डिजिट में उनका स्कोर फैंस को निराश कर गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications