Rishabh Pant fifty: बेंगलुरु में जारी भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच काफी रोचक मोड़ पर है। चौथे दिन भारत के सामने न्यूजीलैंड की बड़ी बढ़त को समाप्त करने की चुनौती थी, जिसके करीब सरफराज खान और ऋषभ पंत की जोड़ी ने भारत को पहुंचा दिया है और अब टीम इंडिया सिर्फ 12 रन ही पीछे है। इस दौरान सरफराज ने बेहतरीन शतक जड़ा लेकिन ऋषभ ने भी कमाल की बल्लेबाजी और जबरदस्त अर्धशतक बनाया। पंत न्यूजीलैंड की पारी के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी के लिए मोर्चा संभाला और शानदार पारी खेली।
चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत की बेहतरीन बल्लेबाजी
ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड की पारी के दौरान चोट लग गई थी। रवींद्र जडेजा के ओवर में वह गेंद को सही से आंक नहीं पाए और बॉल सीधा उनके उसी घुटने पर लगी, जिसकी उन्होंने एक्सीडेंट के बाद सर्जरी कराई थी। इसी वजह से पंत को काफी दर्द में देखा गया था और फिर वह सहारे के साथ मैदान से बाहर चले गए थे। फिर उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की बागडोर संभाली। लग रहा था कि पंत शायद बल्लेबाजी करने भी नहीं आ पाएंगे लेकिन तीसरे दिन ही उनके उपलब्ध होने की पुष्टि बीसीसीआई ने कर दी थी। इसके बाद, चौथे दिन भारत की पारी को आगे बढ़ाने का काम ऋषभ ने सरफराज का साथ देकर किया। पंत ने शुरू में समय लिया लेकिन फिर अपने ही अंदाज में शॉट खेलने शुरू कर दिए।
हालांकि, इस दौरान उन्हें एक जीवनदान भी मिला और न्यूजीलैंड ने रन आउट का आसान मौका गंवा दिया। इस मौके का ऋषभ ने पूरा फायदा उठाया और 55 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। बारिश के कारण पहले सत्र का खेल जल्दी समाप्त हो गया और उस समय इस खिलाड़ी ने 56 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बना लिए थे।
फारूख इंजीनियर की खास मामले में की बराबरी
ऋषभ पंत ने अपनी पारी से एक खास उपलब्धि भी दर्ज कर ली है। वह अब भारत के लिए पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से फारूख इंजीनियर के बराबर पहुंच गए हैं। इन दोनों ने 18-18 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। वहीं टॉप पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 39 बार ऐसा किया है।