भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risbah Pant) मंगलवार को इंग्लैंड और जर्मनी के बीच मुकाबला देखते हुए नजर आए। उन्होंने वेम्बली स्टेडियम में जाकर यूरो 2020 के राउंड ऑफ 16 का मुकाबला देखा। इंग्लैंड और जर्मनी के बीच ये फुटबॉल मैच लंदन में खेला गया।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इंडियन टीम इस वक्त 3 हफ्ते के ब्रेक पर है। टीम के सभी खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड के अलग-अलग हिस्सों में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। 14 जुलाई को टीम एक बार फिर से इकट्ठा होगी। इसके बाद अगस्त में इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। इस वक्त यूरो 2020 के मुकाबले खेले जा रहे हैं और ऋषभ पंत ने स्टेडियम जाकर मैच देखने का मौका नहीं गंवाया। उन्होंने लंदन के वेम्बली स्टेडियम में जाकर इंग्लैंड और जर्मनी के बीच फुटबॉल मैच देखने का लुत्फ उठाया।ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया, क्विंटन डी कॉक की धुआंधार पारीऋषभ पंत ने अपने ट्विटर पर शेयर की तस्वीरऋषभ पंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी। वो अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां पर गए थे। कैप्शन में पंत ने लिखा " इंग्लैंड और जर्मनी का मुकाबला देखना काफी अच्छा एक्सपीरियंस है।"Good experience watching ⚽️. 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿 vs 🇩🇪 pic.twitter.com/LvOYex5svE— Rishabh Pant (@RishabhPant17) June 30, 2021ऋषभ पंत की ये तस्वीर सामने आने के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?• #RishabhPant was at the Wembley stadium to watch England vs Germany Round of 16 match. ⚽🤩@RishabhPant17 #RP17 pic.twitter.com/X5Vo0o4fd8— RP17 Stan Acc.♡ (@PantFansClub) June 30, 2021Good wishes @RishabhPant17 BhaiEnjoy #ENGvsGER— Ashwani Kumar Pandey (@real_ashwani) June 30, 2021Bhai which Team you are supporting in Euro 2021?— Kunal 17 (@kunal_sarcastic) June 30, 2021Everyone in stadium is fully vaccinatedIf there was any danger of Covid, they wouldn't have allowed such a huge attendance anyway— Ram (@UTDRam18) June 30, 2021Rishabh yesterday:"Come on Kane.....Come on Kane...."😂🔥— 𝕾𝖚𝖉𝖎𝖕𝖙𝖆 𝕭𝖆𝖓𝖊𝖗𝖏𝖊𝖊™ (@bsudipta062) June 30, 2021Good.. but all your friends look alike— Yogesh Deshmane (@deshmane_ame) June 30, 2021Damn Sir ji Paisa ho toh kya Kuch Nahi 😏— Ramen Tudu 🇮🇳 (@rusikababu) June 30, 2021Looking cool... Brother best of luck for ur future matches specifically for T20 WC... Wanna see again the real pant..... Best wishes👍😊— Imran Khan (@ImranKh54033299) June 30, 2021किसका समर्थन कर रहे थे आप ऐसे मैं जर्मनी का कर रहा था 😥— Dev Verma🇮🇳 (@DevVermaByt) June 30, 2021ये भी पढ़ें: काइल जैमिसन ने प्रमुख टी20 लीग में खेली धुआंधार पारी, मोहम्मद नबी की टीम ने हासिल की जीत