भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risbah Pant) मंगलवार को इंग्लैंड और जर्मनी के बीच मुकाबला देखते हुए नजर आए। उन्होंने वेम्बली स्टेडियम में जाकर यूरो 2020 के राउंड ऑफ 16 का मुकाबला देखा। इंग्लैंड और जर्मनी के बीच ये फुटबॉल मैच लंदन में खेला गया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इंडियन टीम इस वक्त 3 हफ्ते के ब्रेक पर है। टीम के सभी खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड के अलग-अलग हिस्सों में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। 14 जुलाई को टीम एक बार फिर से इकट्ठा होगी। इसके बाद अगस्त में इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी।
इस वक्त यूरो 2020 के मुकाबले खेले जा रहे हैं और ऋषभ पंत ने स्टेडियम जाकर मैच देखने का मौका नहीं गंवाया। उन्होंने लंदन के वेम्बली स्टेडियम में जाकर इंग्लैंड और जर्मनी के बीच फुटबॉल मैच देखने का लुत्फ उठाया।
ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 1 रन से हराया, क्विंटन डी कॉक की धुआंधार पारी
ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
ऋषभ पंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी। वो अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां पर गए थे। कैप्शन में पंत ने लिखा " इंग्लैंड और जर्मनी का मुकाबला देखना काफी अच्छा एक्सपीरियंस है।"
ऋषभ पंत की ये तस्वीर सामने आने के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
ये भी पढ़ें: काइल जैमिसन ने प्रमुख टी20 लीग में खेली धुआंधार पारी, मोहम्मद नबी की टीम ने हासिल की जीत