IPL 2025: मेगा ऑक्शन के दौरान किस टीम में नहीं जाना चाहते थे ऋषभ पंत? किया बड़ा खुलासा

Neeraj
ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान (photo credit- X/@RishabhPant17/@PunjabKingsIPL)
ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान (photo credit- X/@RishabhPant17/@PunjabKingsIPL)

Rishabh Pant was worried that PBKS will buy him: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आने वाले सीजन से पहले हुई मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम सबसे अधिक पैसों के साथ उतरी थी। पंजाब इकलौती टीम थी जिसके पास नीलामी में 100 करोड़ या उससे अधिक की राशि थी। पंजाब की इस राशि को देखते हुए उनके किसी भी खिलाड़ी को खरीद लेने की उम्मीद थी। खासतौर से ऋषभ पंत को पंजाब में जाते हुए देखा जा रहा था क्योंकि पंजाब के पास पैसे भी थे और उन्होंने अपना कोच रिकी पोंटिंग को बनाया था। हालांकि, नीलामी में पंत के लिए 27 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड बोली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने लगाई। अब पंत ने LSG का कप्तान बनने के बाद एक बहुत बड़ा बयान दिया है।

Ad

पंत को जब LSG का कप्तान बनाया गया तो इस समय बातचीत के दौरान उन्होंने यह कहा कि नीलामी में उन्हें PBKS का ही टेंशन था क्योंकि उनके पास इतने रुपये थे कि वो किसी को भी खरीद सकते थे।

पंत ने कहा, "मुझे केवल एक ही टेंशन था। वह पंजाब था। उनका बजट इतना अधिक था कि आप चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते थे। उनके पास 112 करोड़ रुपये थे और दूसरे नंबर पर जो टीम थी उसके पास 82 करोड़ ही थे। जब श्रेयस पंजाब में गया तो मुझे राहत हुई कि अब मैं लखनऊ जा सकता हूं।"

ऋषभ पंत के बयान से मचेगा बवाल?

पंत के इस बयान का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग अब इसके अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। लोगों का यह मानना है की पंत नहीं चाहते थे कि पंजाब उन्हें खरीदे और वह हर हाल में LSG ही जाना चाहते थे। किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए किसी खिलाड़ी द्वारा इस तरह का बयान दिए जाने से बवाल मचना तय है। हालांकि, अभी देखने को मिल रहा है कि उस वीडियो को सोशल मीडिया से काफी तेजी से हटाया भी जा रहा है।

यह वीडियो क्यों हट रहे हैं इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। यह पहला मौका होगा जब पंत दिल्ली कैपिटल्स के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी से खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने अपना अब तक का पूरा IPL करियर इसी टीम के साथ बिताया है जिसने 2016 में ही उन्हें खरीदा था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications