Rohit Sharma conversation with fangirl in Pune: न्यूजीलैंड की मेजबानी में व्यस्त भारतीय टीम के सामने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में वापसी की चुनौती होगी। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीं अब दोनों टीम के बीच 24 अक्टूबर से पुणे में दूसरा टेस्ट होना है। इसके लिए टीम इंडिया जमकर मेहनत कर रही है। भारतीय खिलाड़ियों ने मंगलवार को नेट सेशन किया और जमकर अभ्यास करते नजर आए। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया और आगामी मैच के लिए पूरी तरह से खुद को तैयार करते दिखे।
वहीं अब रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जब अभ्यास के बाद लौट रहे होते हैं, तो एक फैनगर्ल से उनकी बातचीत होती है। उस फैन ने रोहित से पहले ऑटोग्राफ मांगा और फिर विराट कोहली के लिए खास संदेश भी दिया।
रोहित शर्मा और फैनगर्ल के बीच हुई खास बातचीत
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा अभ्यास करके लौट रहे होते हैं तभी फैनगर्ल उनसे कहती है कि रोहित भाई प्लीज यार ऑटोग्राफ दे दो। इसके जवाब में रोहित कहते हैं कि आ रहा हूं। वहीं जब रोहित ऑटोग्राफ दे देते हैं तो यह लड़की उन्हें धन्यवाद भी कहती है। इसके बाद कहती है कि विराट भाई को बोलना कि उनकी बहुत बड़ी फैन आई थी, जिस पर रोहित कहते हैं कि बोलता हूं।
पुणे में रोहित शर्मा खेलना चाहेंगे बड़ी पारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन पहली पारी में काफी खराब रहा था। हालांकि दूसरी पारी में बल्लेबजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कप्तान रोहित शर्मा भी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे और काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लग रहा था कि रोहित एक बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं लेकिन वह दुर्भाग्यशाली रहे और एक गेंद को डिफेंड करने का प्रयास किया, जो बाद में विकेटों पर जा लगी और हिटमैन की पारी समाप्त हो गई। आउट होने के बाद, रोहित भी काफी निराश नजर आए थे। ऐसे में वह पुणे में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे और अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।