Punjab Kings new captain: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने शनिवार (24 अगस्त) को इंटरनेशनल के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया। इसी वजह से अब शिखर का जलवा आईपीएल में भी देखने को नहीं मिलेगा। धवन ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में हिस्सा लिया था लेकिन अब उनके संन्यास के बाद, फ्रेंचाइजी को नए कप्तान की खोज करनी पड़ेगी। अगले सीजन से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पीबीकेएस धवन को रिलीज भी कर सकती है लेकिन उन्होंने पहले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम ने सीजन का समापन 5 जीत के साथ 9वें स्थान पर किया था। ऐसे में पंजाब का इरादा किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाने का होगा, जो टीम की बागडोर अच्छे से संभालकर बेहतर प्रदर्शन भी करवाए। इस कड़ी में हम आपको उन तीन प्रमुख खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो हमें पंजाब किंग्स के नए कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं।
3. ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत पंजाब किंग्स के लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं। पंत अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं लेकिन इस बार बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आईं थी कि पंत मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली का साथ छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो पंजाब किंग्स उन्हें टारगेट कर सकती है। पंत कप्तानी का विकल्प होने के साथ-साथ एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं।
2. रोहित शर्मा
भारतीय टीम को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। माना जा रहा है कि रोहित मेगा ऑक्शन का हिस्सा हो सकते हैं और वह मुंबई इंडियंस से अलग होने के बारे में सोच रहे हैं। हाल ही में पंजाब किंग्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट संजय बांगर ने भी कहा था कि अगर रोहित मेगा ऑक्शन में आते हैं तो फिर उनकी टीम पैसे होने पर जरूर हिटमैन को खरीदने का प्रयास करेगी।
1. केएल राहुल
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी लेकिन माना जा रहा है कि अब फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ रखने को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है। ऐसे में अगर राहुल को रिलीज किया जाता है तो फिर वह पंजाब किंग्स के निशाने पर हो सकते हैं। इस खिलाड़ी ने पहले भी पंजाब के लिए खेला है और कप्तानी भी की है।