राहुल और अक्षर की साझेदारी से... कप्तान रोहित शर्मा ने मैच टाई होने के बड़े कारण बताये, पिच को लेकर बोली बड़ी बात

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 1 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 1 - Source: Getty

Indian Captain Rohit Sharma Speaks after the SL vs IND Tie Match: श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच का नतीजा बराबरी पर खत्म हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 230/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। 231 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया भी 230 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। भारत के लिए सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने 58 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। मैच टाई होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपनी बात रखी।

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टीम इंडिया की असफलता के कई कारण गिनवाए और कहा कि, 'यह लक्ष्य हासिल करने लायक था और इसके लिए आपको अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। हमने टुकड़ों में बढ़िया बल्लेबाजी की लेकिन लगातार लय बनाने में नाकाम रहे। हमने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन हमें मालूम था जब गेंद स्पिन होगी तो कुछ न कुछ होगा। हमने पारी के बीच में लगातार विकेट गंवा दिए लेकिन राहुल और अक्षर की साझेदारी से वापस गेम में आये। 14 गेंद पर 1 रन न बन पाने से निराश जरुर हैं। यह एक ऐसा मैच नहीं था जहां आप शॉट खेल सकते थे। आपको अंत तक रुके रहना जरुरी था। मुझे गर्व है कि जिस तरह से हमने मैच खेला और अंत तक अपनी सांसे थामे रखी।

राहुल-अक्षर की धीमी साझेदारी से टीम को मिली हार?

बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 75 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की थी लेकिन गिल के बाद रोहित और फिर वॉशिंगटन सुन्दर का विकेट लगातार अंतराल में गिरा। इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने संभलकर बल्लेबाजी की और 43 रन जोड़े लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद दबाव टीम इंडिया पर आ गया। केएल राहुल और अक्षर पटेल ने 92 गेंद पर 57 रन जरुर जोड़े लेकिन उनकी धीमी पारियां टीम इंडिया को महंगा पड़ गई और अंत में शिवम दुबे मैच खत्म करने में नाकाम रहे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now